नई दिल्ली: सैमसंग भारत में अपना नया फोन लांच करने जा रही है. सैमसंग गैलेक्सी M42 5G M-सीरीज का पहला 5G स्मॉर्टफोन होगा. Galaxy M42 5G में 6.6-इंच एचडी और सुपर एमोएलईडी (HD+ Super AMOLED) डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 750 SoC और 6000mAh बैटरी जैसी खूबियां मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिस्प्ले
Samsung Galaxy M42 5G में 6.6-इंच HD+ Super AMOLED Infinity-U वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले होगा. गैलेक्सी M42 5G सिल्वर कलर में टेक्सचर डिजाइन के साथ देखा गया है. सैमसंग गैलेक्सी M42 5G में 6GB RAM दी जाएगी, और ये एंड्रॉयड 11 ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा.


ये भी पढ़ें, Whatsapp: खास है ये फीचर, 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज


कैमरा
Galaxy M42 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 5 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर मिलने की उम्मीद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे.  सैमसंग गैलेक्सी M43 5G में Knox सिक्योरिटी और सैमसंग पे के साथ आएगा. यह फोन 20 से 25 हजार रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है.


Samsung Galaxy M42 5G की संभावित कीमत 
सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एम42 5G की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है.