कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इंडियन मार्केट में मंगलवार को अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्चिंग करने जा रही है. ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, गैलेक्सी नोट 10 प्लस हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इंडियन मार्केट में मंगलवार को अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्चिंग करने जा रही है. ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, गैलेक्सी नोट 10 प्लस हैं. 7 अगस्त को अमेरिका में सैमसंग के एक इवेंट में इन स्मार्टफोन से कंपनी ने पर्दा हटाया था. उसके ठीक 13वें दिन कंपनी इन दोनों फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है. अगर आप भी फोन की प्री बुकिंग कराना चाहते हैं तो 22 अगस्त तक मौका है. इनकी बिक्री 23 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज की लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. यहां लोग लॉन्चिंग इवेंट को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर भी लाइव देख सकते हैं.
फोन की कीमत
8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मॉडल वाले गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 69,999 रुपये है. इसी तरह, गैलेक्सी नोट 10 प्लस के 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 79,999 रुपये और 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के लिए 89,999 रुपये खर्च करने होंगे. फोन तीन कलर ऑप्शन ऑरा ग्लो, ऑरा व्हाइट और ऑरा ब्लैक में उपलब्ध होगा.
स्मार्टफोन के साथ यह है ऑफर
सैमसंग के नए स्मार्टफोन पर कस्टमर के लिए ऑफर भी उपलब्ध हैं. इसके तहत, सैमसंग की तरफ से HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. गैलेक्सी नोट की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर भी केवल 9,999 रुपये में गैलेक्सी वॉच एक्टिव पाने के लिए एलिजिबल होंगे.
Introducing next-level power: #GalaxyNote10 is here, which is like a computer, a gaming console, a film studio, & an intelligent pen, all in one device. Pre-book & get Galaxy Watch Active at ₹9,999/- or Galaxy Buds at ₹4,999/- & ₹6,000/- cashback. Link: https://t.co/n7Wu9r2ZBF pic.twitter.com/g6CpP0f5PC
— Samsung India (@SamsungIndia) August 18, 2019
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी नोट 10 में 6.3 इंच डायनामिक AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जो फुल एचडी+ रिज्यूलूशन (2280 × 1080 पिक्सल) से लैस है. जबकि गैलेक्सी नोट 10 में Q8 + रिज्यूलूशन के साथ थोड़ा बड़ा 6.8 इंच डायनामिक AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है. दोनों डिवाइस सभी नए Exynos 9825 ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर ऑपरेट होते हैं. यह जो Samsung GalaxyS10 सीरीज पर यूज किए गए Exynos 9820 SoC से अपग्रेडेड है.
नोट 10 ट्रिपल रीयर कैमरों के साथ, जबकि नोट 10+ क्वाड कैमरों के साथ आता है. ट्रिपल कैमरा सेटअप में OIS के साथ एक प्राथमिक 12-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरा और OIS के साथ एक 12-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस लगा है. तीसरा एक 16-मेगापिक्सेल सेंसर है जिसमें अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. अपफ्रंट, दोनों फोन 10-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर के साथ आते हैं.