लीक के मुताबिक, प्रो वर्जन में हेडफोन जैक नहीं होगा. हालांकि, रेगुलर नोट 10 में 3.5mm ऑडियो जैक होने की पूरी संभावना है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी नोट सीरीज के स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है. 10 अगस्त को कंपनी Samsung Galaxy Note 10 के साथ-साथ Samsung Galaxy Note 10 Pro भी लॉन्च करेगी. लीक के मुताबिक, प्रो वर्जन में हेडफोन जैक नहीं होगा. हालांकि, रेगुलर नोट 10 में 3.5mm ऑडियो जैक होने की पूरी संभावना है. जैसा कि पहले भी बता चुके हैं, Samsung Galaxy Note 10 सीरीज स्मार्टफोन में फिजिकल बटन नहीं होंगे. उसकी जगह प्रेसर सेंसेटिव स्पॉट होंगे. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल वर्टिकल कैमरा सेटअप होगा. सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिजायन दिया गया है.
माना जा रहा है कि Samsung Galaxy Note 10 Pro में 25W फास्ट चार्जिंग होगा. पहले उम्मीद की जा रही थी कि 45W का फास्ट चार्जिंग लगा होगा. फिलहाल, कीमत को लेकर भी ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन, Samsung Galaxy Note 9 को 1000 डॉलर में लॉन्च किया गया था. इसलिए, माना जा रहा है कि इसकी कीमत उससे ज्यादा ही होगी.
Here comes your first complete look at the #Samsung #GalaxyNote10! As usual, 360° video + gorgeous 5K renders + dimensions, on behalf of my Friends over @91mobiles -> https://t.co/wd8FFP9ioD pic.twitter.com/vM4rJPFIZt
— Steve H.McFly (@OnLeaks) 6 June 2019
लीक्स के मुताबिक, Note 10 6.3 इंच के AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है. क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा. गैलेक्सी नोट 10 की बैटरी 3400 mAh होगी. इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर भी हो सकता है. पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके चार वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें से दो वेरिएंट 5G को सपोर्ट करेगा, जबकि 2 वेरिएंट 5G को सपोर्ट नहीं करेगा.