सैमसंग ने मिड रेंज में लॉन्च किया नया फोन, 6000 MAH की है पावरफुल बैटरी
Advertisement

सैमसंग ने मिड रेंज में लॉन्च किया नया फोन, 6000 MAH की है पावरफुल बैटरी

सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे के साथ 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस

नई दिल्ली: Samsung ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन सैमसंग गैलेक्सी एम31एस (Samsung Galaxy M31s) लॉन्च कर दिया है. सैमसंग के इस फोन की खासबात यह है कि इसमें चार रियर कैमरे के साथ 6000 एमएएच की दमदार बैटरी है. इस फोन को दो रैम वैरियंट 6जीबी और 8जीबी के साथ पेश किया गया है. 6 जीबी रैम वैरियंट वाले फोन को यूजर 19,499 रुपये में और  8 जीबी रैम वैरियंट वाले को 21,499 रुपये में खरीद पाएंगे. इस फोन की बिक्री 6 अगस्त से शुरू हो रही है. फोन मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू कलर में उपलब्ध है.

  1. सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी एम31एस
  2. पांच कैमरे और 6000 एमएएच बैटरी से है लैस
  3. शुरुआती वैरियंट की कीमत 19,499 रुपये है
  4.  

फोन के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M31s में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में मल्टीटास्किंग के लिए 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एग्जिनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ 6जीबी और 8 जीबी  रैम दिए गए हैं. इनबिल्ट स्टोरेज की बात करें, तो यह 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के किनारे पर दिया गया है. फोन में यूजर डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड वन यूआई पर रन करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर चार कैमरे का सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके लिए Sony IMX682 सेंसर का उपयोग किया गया है. सेकंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है.  इसके अलावा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर कैमरा दिया गया है.

बात फ्रंट कैमरा की करें, तो सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन से 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. कैमरा ऐप में सिंगल टेक, स्लो मो वीडियो, एआर डूडल और एआर इमोजी फीचर दिए गए हैं. इस फोन में 6000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है.

ये भी देखें-

Trending news