नई दिल्लीः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (Samsung Electronics) ने अपना पहला 5जी तकनीक वाला फ्लेक्सीबिल लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में इंटेल का लेटेस्ट 11वीं जेनरेशन वाला कोर प्रोसेसर भी पड़ा है, जो कि एडवांस कंप्‍यूटिंग में लोगों की काफी मदद करेगा. लैपटॉप की बैटरी भी लंबे समय तक चलती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाई-फाई 6 मौजूद
कंपनी ने एक बयान में कहा, 2-इन -1 गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5 जी, इंटेल आईरिस एक्स ग्राफिक्स के साथ 11 वीं जनरल इंटेल कोर मोबाइल पीसी चिप द्वारा संचालित है, जिसमें वाई-फाई 6 और 5 जी कनेक्टिविटी है. इस डिवाइस में 13MP का विश्व-स्तरीय कैमरा और एस पेन भी है. 


मिनचोल ली, जो कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में नए कम्प्यूटिंग बिज ग्रुप की कॉर्पोरेट वीपी और हेड हैं, उन्होंने कहा, 'इंटेल के साथ हमारे करीबी सहयोग की मदद, गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5 जी यूजर्स को एक शक्तिशाली प्रदर्शन, नेक्‍स्‍ट जेनरेशन कनेक्टिविटी, सहज उत्पादकता और प्रीमियम मनोरंजन सुविधाएं प्रदान करता है.'


है फ्रंट फेसिंग कैमरा भी
गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5 जी ब्राइट और शानदार  तस्वीरें प्रदान करता है, जबकि 60 फ्रेम प्रति सेकंड तक का खेल लोग खेल सकते हैं. गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5 जी में एक 720p फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है.


इस लैपटॉप का वजन 1.26 किलोग्राम है, जिसके साथ उच्च क्षमता की 69.7 वॉट बैटरी भी है. इस लैपटॉप में 16जीबी की मेमोरी और 512जीबी स्टोरेज है. गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5G एस पेन और बढ़ी हुई विशेषताओं के साथ आता है जो यूजर्स को अपने अन्य गैलेक्सी उपकरणों के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है.


यह भी पढ़ेंः Apple लॉन्च कर सकती है iPhone 12 के चार मॉडल, कीमत भी होगी कम


ये भी देखें--