Xiaomi के बाद Samsung के फोन भी हुए सस्ते, एक ही झटके में 5 हजार रुपये घटाए रेट
topStories1hindi488110

Xiaomi के बाद Samsung के फोन भी हुए सस्ते, एक ही झटके में 5 हजार रुपये घटाए रेट

दक्षिण कोरिया की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Samsung Galaxy A7, Samsung Galaxy A9 और J6 infinity के दामों में कमी की है. 

Xiaomi के बाद Samsung के फोन भी हुए सस्ते, एक ही झटके में 5 हजार रुपये घटाए रेट

नई दिल्लीः साल 2019 की शुरुआत से सी ही स्मार्टफोन्स कंपनियों के बीच अपने अपने फोन्स के दामों को कम करने को लेकर होड़ मची हुई है. ऐसा लग रहा है कि इस समय विंटर सीजन न होकर प्राइस ड्रॉप सीजन चल रहा है. शाओमी, वीवो के बाद अब सैमसंग ने भी अपने स्मार्टफोन्स के दामों में कटौती की है. दक्षिण कोरिया की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने कई फोन्स के दामों में कटौती की है. कंपनी ने Samsung Galaxy A7, Samsung Galaxy A9 और J6 infinity के दामों में कमी की है. 


लाइव टीवी

Trending news