DNA: 100 घंटे से समंदर में जहाज के साथ जल रही 300 इलेक्ट्रिक कारें; बैटरियां फटने से हो सकती है बड़ी तबाही!
Advertisement
trendingNow12793937

DNA: 100 घंटे से समंदर में जहाज के साथ जल रही 300 इलेक्ट्रिक कारें; बैटरियां फटने से हो सकती है बड़ी तबाही!

100 घंटे से समंदर में जहाज के साथ 300 इलेक्ट्रिक कारें जल रही हैं. बैटरियां फटने से बड़ी तबाही हो सकती है. समंदर के जिस इलाके के पास आग लगी, वहां से दूर-दूर तक कोई फायर ब्रिगेड वाली शिप मौजूद नहीं थी.

symbolic picture
symbolic picture

Fire in cargo ship: समंदर में 3000 वाहनों को लेकर चीन से मैक्सिको जा रहे एक कार्गो शिप में आग लग गई. यह आग पिछले पांच दिनों से लगी हुई है. इस मालवाहक जहाज में करीब 800 इलेक्ट्रिक वाहन भी हैं.

खतरे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जहाज में बड़ी तादाद में इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल में लाई जाने वाली लिथियम आयन बैटरियां हैं, जिनके फटने से बड़ी तबाही हो सकती है. यह आग अलास्का तट के पास लगी है. समंदर में ये इलाका प्रशांत महासागर, आर्कटिक महासागर और बेरिंग सागर से घिरा हुआ है.

मॉर्निंग मिडास नाम के इस ब्रिटिश जहाज को 15 जून तक मैक्सिको के कार्डेनस इलाके में पहुंचना था. आज देर रात तक बचाव दल के पहुंचने की उम्मीद है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक समंदर के जिस इलाके के पास आग लगी, वहां से दूर-दूर तक कोई फायर ब्रिगेड वाली शिप मौजूद नहीं थी. यही वजह है कि बचाव दल के लोगों को पहुंचने में इतना वक्त लग गया.

इस बीच अलास्का कोस्ट गार्ड की टीम ने मौके पर पहुंच कर चालक दल के 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है. कोस्ट गार्ड़ की टीम आग की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

आग से उठने वाले धुएं को 600 फुट की ऊंचाई तक देखा जा सकता है. इलेक्ट्रिक वाहनों को ले जाते हुए किसी कार्गो शिप में आग लगने की ये पहली घटना नहीं है. आमतौर पर लिथियम आयन बैटरियां अधिक हीट या रगड़े जाने की वजह से फट जाती हैं और आग की वजह बनती हैं.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Airtel ने लॉन्च किए 3 नए प्लान; मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का सब्सक्रिप्शन Free

Trending news

;