टाइम के साथ-साथ बता देती है हेल्थ की डिटेल्स, कैसे काम करती है ये वॉच?
Advertisement
trendingNow12557915

टाइम के साथ-साथ बता देती है हेल्थ की डिटेल्स, कैसे काम करती है ये वॉच?

Smartwatch Benefits: अब मार्केट में Smartwatch आ गई हैं, जो टाइम के साथ-साथ लोगों को हेल्थ से जुड़ी जानकारियां भी देती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्मार्टवॉच कैसे काम करती है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. 

टाइम के साथ-साथ बता देती है हेल्थ की डिटेल्स, कैसे काम करती है ये वॉच?

आज कल डिजिटल टेक्नोलॉजी का जमाना है और मार्केट में ऐसे डिवाइस आ गए हैं जो लोगों के काम को काफी आसान बना देते हैं. ये डिवाइस काफी सुविधाजनक होते हैं और कई सारे काम कर देते हैं. पहले मार्केट में घड़ियां आती थी, जो लोगों को सिर्फ टाइम बताती थी. लेकिन, अब मार्केट में Smartwatch आ गई हैं, जो टाइम के साथ-साथ लोगों को हेल्थ से जुड़ी जानकारियां भी देती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्मार्टवॉच कैसे काम करती है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. 

स्मार्टवॉच क्या होती है?
स्मार्टवॉच एक ऐसी घड़ी है जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होती है और आपको कई तरह की सुविधाएं देती है. यह एक छोटा कंप्यूटर है जो आपकी कलाई पर होता है. इसमें कई अलग-अलग पार्ट्स होते हैं, जिनके अलग-अलग काम होते हैं. 

Smartwatch कैसे काम करती है?

सेंसर - स्मार्टवॉच में कई तरह के सेंसर होते हैं जैसे हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप आदि. ये सेंसर यूजर के शरीर की एक्टिविटीज को मापते हैं और इस डेटा को स्मार्टवॉच के प्रोसेसर को भेजते हैं.
प्रोसेसर - यह सेंसर से मिली जानकारी को प्रोसेस करता है. 
डिस्प्ले - स्मार्टवॉच में एक छोटा सा डिस्प्ले होता है जिस पर आप जानकारी देख सकते हैं. इसी डिस्प्ले पर यूजर सारे डेटा को देख सकता है. 
बैटरी - स्मार्टवॉच को पावर देने के लिए एक छोटी सी बैटरी होती है. 
कनेक्टिविटी - स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होती है.

यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani के सिर का दर्द बना BSNL का ये प्लान, कम कीमत में देता है ज्यादा डेटा और वैलिडिटी

स्मार्टवॉच क्या-क्या करती है

फिटनेस ट्रैकिंग - यह आपकी डेली एक्टिविटीज जैसे कदमों की संख्या, कैलोरी बर्न, स्लीप मॉनिटरिंग आदि को ट्रैक करती है.
हार्ट रेट मॉनिटरिंग - यह आपके दिल की धड़कन को मापती है.
नोटिफिकेशन - यह आपके स्मार्टफोन पर आने वाले नोटिफिकेशन जैसे मैसेज, कॉल आदि को आपके स्मार्टवॉच पर दिखाती है.
म्यूजिक कंट्रोल - आप अपनी स्मार्टवॉच से अपने फोन का म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - शख्स को भारी पड़ी WhatsApp वीडियो कॉल, बेटी ने समझाया, लेकिन तब तक लग गया 1.9 करोड़ का चूना

पेमेंट - कुछ स्मार्टवॉच में पेमेंट करने की सुविधा भी होती है.
वेदर अपडेट - आप अपनी स्मार्टवॉच पर मौसम की जानकारी भी देख सकते हैं. 

Trending news