Summer Tips: AC चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, जबरदस्त होगी कूलिंग
Advertisement

Summer Tips: AC चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, जबरदस्त होगी कूलिंग

Summer Tips for AC: गर्मियों के इस मौसम में अगर आप भी अपने घर में एसी (AC) का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बता दें कि नीचे दिए गए जरूरी टिप्स को फॉलो करके आप एसी की कूलिंग को बेहतर बना सकते हैं..

Photo Credit: UltraCare PRO

Summer Tips to Improve AC Cooling: चिलचिलाती धूप और गर्मी ने सभी लोगों को परेशान कर दिया है. हर घर में अब एसी और कूलर चलने लगे हैं. अगर आप भी अपने घर में एसी चलाते हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे शानदार टिप्स हैं जिनको फॉलो करने से आपका कमरा चुटकियों में ठंडा हो जाएगा. आइए जानते हैं कि एसी की कूलिंग को आप किस तरह बेहतर बना सकते हैं..

  1. एसी चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान
  2. जबरदस्त होगी कूलिंग
  3. बेहद आसान हैं ये टिप्स

एसी (AC) चलाने से पहले करें ये काम

अगर आप अपने घर में एसी चलाने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि पहले उसकी सर्विसिंग कराना न भूलें. इस बात पर खास ध्यान दें कि आपके एसी का फिल्टर साफ हो. यह कहा जाता है कि बेहतर कूलिंग और एयरफ्लो के लिए हर दो हफ्ते के बाद AC के फिल्टर को साफ कराना चाहिए. साफ करने के पीछे यही कारण है कि फिल्टर वेंट्स में किसी तरह की कोई धूल जमा न हो ताकि हवा का फ्लो अच्छा रहे और कमरे में कूलिंग बेहतर ढंग से हो सके.

एसी (AC) की जगह पर दें खास ध्यान

ये देखना बहुत जरूरी है कि जहां आपका एसी लगा हुआ है, उसके आउटडोर यूनिट पर सीधी धूप न पड़े. अपने स्प्लिट या विंडो एसी के आउटडोर यूनिट को सूरज की सीधी रोशनी से बचाकर रखें क्योंकि इसकी की वजह से भी कूलिंग पर बुरा असर पड़ता है. इसीलिए इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके एसी का आउटडोर यूनिट शेड के नीचे हो या उसे थोड़ा ऊपर से कवर किया गया हो.

आपको बता दें कि इन दो आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने एसी की कूलिंग को बेहतर कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.

Trending news