अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से मुलाकात के बाद कहा कि गूगल अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरफ से समर्पित है.
Trending Photos
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से मुलाकात के बाद कहा कि गूगल अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरफ से समर्पित है. इससे पहले ट्रंप ने गूगल पर चीन और उसकी सेना की मदद करने का आरोप लगाया था. ट्रंप ने हाल में कहा था, 'गूगल अमेरिका की नहीं बल्कि चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा है.' पिचाई से व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद ट्रंप ने बुधवार को कहा, 'पिचाई के साथ बैठक काफी अच्छी रही.'
अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरह से समर्पित
उन्होंने कहा, 'अभी मैं सुंदर पिचाई से मिला. पिचाई ने भरोसे के साथ कहा कि वह चीन की सेना के नहीं बल्कि अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं.' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'पिचाई के साथ राजनीतिक निष्पक्षता और तमाम चीजों पर चर्चा की. जिनमें गूगल देश के लिए कुछ कर सकता है. बैठक बहुत अच्छी तरह से सम्पन्न हुई.' पिचाई की ओर से बैठक को लेकर फिलहाल कोई ट्वीट नहीं किया गया है.
राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत पर गूगल खुश
हालांकि, गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत को लेकर काफी खुश है. उन्होंने कहा, 'हम उभरती हुई प्रौद्योगिकियों की वृद्धि और अमेरिकी सरकार के साथ काम करने की हमारी प्रतिबद्धता को लेकर राष्ट्रपति के साथ फलदायी बातचीत से प्रसन्न हैं.'