हेलो, सर आपको लोन चाहिए? ऐसे फालतू Calls से हैं परेशान, तो चुटकियों में करें Block, कभी नहीं करेंगे परेशान
Advertisement

हेलो, सर आपको लोन चाहिए? ऐसे फालतू Calls से हैं परेशान, तो चुटकियों में करें Block, कभी नहीं करेंगे परेशान

Tech Tips And Tricks: अगर आपके फोन पर भी स्पैम कॉल्स आते हैं और उनसे परेशान आ चुके हैं. तो आप आसानी से उनको ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

हेलो, सर आपको लोन चाहिए? ऐसे फालतू Calls से हैं परेशान, तो चुटकियों में करें Block, कभी नहीं करेंगे परेशान

Tech Tips And Tricks: जब आप फोन पर जरूरी काम कर रहे हों, तभी नंबर से कॉल आए और उठाने पर सामने से आवाज आए, हेलो सर, आपको लोन चाहिए? सुनते ही गुस्सा भी आता है और फोन काटने की भी जल्दी होती है. अगर आपके पास ऐसे कॉल्स आते हैं और उनके परेशान हो गए हैं, तो आप चुटकियों में ऐसे कॉल्स को ब्लॉक (How To Block Spam Calls) कर सकते हैं. फोन में कई प्रकार के मैसेज भी आते हैं, जो परेशान करते हैं. आज हम आपको बताते हैं कैसे आप स्पैम कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं...

  1. आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं स्पैम कॉल्स.
  2. ब्लॉक करने के दो तरीके हैं, एक मैसेज और एक कॉल.
  3. 1909 पर कॉल करके आप स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

ब्लॉक करने का पहला तरीका

1. अपने फोन को ओपन करें और रीसेंट कॉल्स पर जाएं.
2. कॉल लिस्ट में उस नंबर को चुनें जिनको आप स्पैम मार्क करना चाहते हैं.
3. उसके बाद Block/Report Spam पर क्लिक करें.
4. इसके बाद वो नंबर ब्लॉक हो जाएगा और उस नंबर से कभी आपको कॉल नहीं आएगा.

ब्लॉक करने का दूसरा तरीका

एयरटेल, जियो और वोडाफोन आईडिया के किसी भी नंबर पर आने वाले स्पैम कॉल्स को चुटकियों में ब्लॉक किया जा सकता है. ब्लॉक करने के लिए दो तरीके हैं. आप SMS और कॉलिंग के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं. आप मैसेजिंग एप पर जाएं. नया मैसेज ओपन करें और START 0 टाइप करें और 1909 पर सेंड कर दें. फिर आपने नंबर पर स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे.

कॉल के जरिए भी आप स्पैम कॉल ब्लॉक कर सकते हैं. अपने फोन पर 1909 पर कॉल करें. फोन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें और Do Not Disturb ऑप्शन को एक्टिव कर दें.

Trending news