UV-C LED light का इस्तेमाल कर ये बोतल न सिर्फ आपकी बोतल को बल्कि उसमें भरे पानी को भी साफ़ कर देती है. तो अब सिर्फ बोतल ही नहीं बल्कि उसमें भरे पानी को भी आप रख सकते हैं.
Trending Photos
टेक्नोलॉजी के इस युग में हर गैजेट का अपग्रडेशन देखने को मिल जाता है, और ऐसे ही कुछ अपडेट्स आने वाले हैं साल 2020 में जहां अपने आप साफ़ होने वाली बोतल से लेकर ब्लूटूथ वाले सनग्लासेस तक देखने को मिलेंगे. तो टेक के इस ज़माने में जरूरत है इस नए साल पर आपको भी कुछ ऐसे ही गैजेट्स की जो न सिर्फ आपको सहूलियत दें बल्कि आपकी जिंदगी भी आरामदायक बना दें.... तो जानते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में
LARQ सेल्फ क्लीनिंग वाटर बोतल
अक्सर हम देखते हैं की बोतल को समय पर साफ़ न करने पर उसमें अजीब सी गंध आने लगती है जिसकी वजह से हम अक्सर बोतल को खराब समझकर उसका इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की ये गंध बिमारियो का घर होती है और समय पर बोतल न धोने पर पैदा होती है. इसीलिए LARQ ने सेल्फ क्लीनिंग बोतल को लॉन्च किया. UV-C LED light का इस्तेमाल कर ये बोतल न सिर्फ आपकी बोतल को बल्कि उसमें भरे पानी को भी साफ़ कर देती है. तो अब सिर्फ बोतल ही नहीं बल्कि उसमें भरे पानी को भी आप रख सकते हैं.
पोलरॉइड वन स्टेप ब्लूटूथ इंस्टेंट कैमरा
फोटो खिचवाने का शौक सभी को होता है, पर बूरा तो तब लगता है जब अपनी ही फोटो खिंचवाने के बाद उसका घंटो इंतज़ार करना पड़े. इसीलिए पोलरॉइड वन स्टेप ब्लूटूथ इंस्टेंट कैमरा आपके लिए लाया है क्लिक के तुरंत बाद इंस्टेंट कॉपी आपके हाथ में देने का बेहद ही प्यारा सा गैजेट जिसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकती है क्योंकि ये साइज में बेहद ही छोटा होता है. इस कैमरा की खासियत इसकी 60 दिनो का बैटरी बैकअप है.
Bose ब्लूटूथ ऑडियो सनग्लास
कैसा हो अगर हम धुप से बचने के लिए चश्मा पहनें और वो चश्मा ब्लूटूथ डिवाइस का भी काम करे. बॉस ने लॉन्च किये हैं कुछ ऐसे ही सनग्लासेस जो न सिर्फ आपको आपकी आँखों को धुप से बचाएंगे बल्कि उसके साइड में लगे ब्लूटूथ आपको आपके फ़ोन से भी कनेक्टेड रखेंगे. इसमें आप गाने भी सुन सकते हैं और नार्मल ब्लूटूथ डिवाइस की तरह लगभग हर सुविधा ये सनग्लासेस आपको देंगे.
''Magic Hands” बॉडी मसाजर
घर में मसाजर होना अब आम बात हो गयी है. आये दिन घुटनो के दर्द से लेकर कमर दर्द अब जैसे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं इसीलिए oprah लाया है मैजिक Hands मसाजर जो गर्दन, पीठ, कमर, पैर हर तरह के दर्द से राहत दिला सकता है. ये मसाजर उन लोगो के लिए बेहद खास है जो बूढ़े हैं या जिनके घर में कोई वृद्ध परिजन मौजूद है.