लॉक खुले रहने पर भी कोई नहीं कर पाएगा आपके फोन में तांकझांक, बस अपनाएं ये कमाल की ट्रिक
Advertisement

लॉक खुले रहने पर भी कोई नहीं कर पाएगा आपके फोन में तांकझांक, बस अपनाएं ये कमाल की ट्रिक

आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन को लॉक करके रखते हैं, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उनका फोन न खोल ले. हालांकि कभी-कभी फोन खुला रह जाता है और घर के सदस्य आपके फोन में आए हुए मैसेज को पढ़ लेते हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन को लॉक करके रखते हैं, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उनका फोन न खोल ले. हालांकि कभी-कभी फोन खुला रह जाता है और घर के सदस्य आपके फोन में आए हुए मैसेज को पढ़ लेते हैं. कई बार मैसेज ऐसे भी होते हैं जो बिलकुल प्राइवेट होते हैं जो आप किसी और को नहीं दिखा सकते हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर होता है, जिसकी मदद से आपकी मर्जी के बिना फोन नहीं चलेगा, चाहे फोन का लॉक ही क्यों न खुला हो.

  1. आपके फोन में आए हुए मैसेज को पढ़ लेते हैं
  2. आपकी मर्जी के बिना फोन नहीं चलेगा
  3. एंड्रॉयड 5.0 वर्जन से ऊपर सभी स्मार्टफोन में मिलता है

इन फोंस में मिलता है ये फीचर
इस फीचर का नाम है पिन द स्क्रीन और यह एंड्रॉयड 5.0 वर्जन से ऊपर सभी स्मार्टफोन में मिलता है.  यह फीचर उस समय बड़ा कारगर साबित हो सकता है जब आपको अपना फोन किसी और के हाथों में देना हो. कई बार देखा जाता है कि लोग एक बार फोन हाथ में आते ही फिर दूसरी ऐप्स में भी तांक-झांक करने लगते हैं.  ऐसे में इस फीचर की मदद से आप किसी को भी ऐसा करने से रोक सकते हैं

ऐसे काम करता है ये फीचर
इस फीचर के जरिए आप किसी एक ऐप को स्क्रीन पर लॉक/पिन कर सकते हैं. इसके बाद किसी दूसरी ऐप में जाने के लिए लॉकस्क्रीन पासवर्ड की जरूरत पड़ती है.

ऐसे कर सकते हैं इस फीचर को सेट

  • सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं.
  • अब सिक्योरिटी एंड लोकेशन के ऑप्शन में जाएं. 
  • यहां एडवांस्ड का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इस विकल्प में आपको स्क्रीन पिनिंग का ऑप्शन मिलेगा, इसपर टैप करें.
  • अगर यह ऑफ है तो इसे ऑन कर लें.
  • अब जिस ऐप को पिन करना चाहते हैं उसे ओपन करें, फिर Recent Apps के ऑप्शन में जाएं.
  • अब ऐप पर लॉग्न प्रेस करें और पिन के ऑप्शन को चुन लें.
  • वापस दूसरे ऐप पर जाने के लिए होम और बैक बटन एक साथ दबाने होंगे और लॉकस्क्रीन पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.

यह भी पढ़ेंः Facebook Messenger में होता है एक सीक्रेट Inbox, ऐसे पढ़ सकते हैं उसके मैसेज

यह भी देखें-

Trending news