फोन के चोरी हो जाने पर ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन डेटा डिलीट, जानें सिंपल तरीका
Advertisement

फोन के चोरी हो जाने पर ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन डेटा डिलीट, जानें सिंपल तरीका

अगर आप भी कोई एंड्रॉयड फोन (Android Phone) का इस्तेमाल करते हैं तो फिर फोन के चोरी या गुम हो जाने पर उसका डेटा आसानी से घर बैठे मिटा सकते हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः अगर आप भी कोई एंड्रॉयड फोन (Android Phone) का इस्तेमाल करते हैं तो फिर फोन के चोरी या गुम हो जाने पर उसका डेटा आसानी से घर बैठे मिटा सकते हैं. इससे उस फोन में पड़ी आपकी सारी पर्सनल जानकारी, फोटो और वीडियो के साथ ही ईमेल व अन्य जरूरी ऐप्स का डेटा भी मिट जाएगा और आपको किसी तरह की कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी. 

क्यों जरूरी है फोन का डेटा डिलीट करना

आजकल हैकर्स फोन में से जरूरी जानकारी निकाल करके आपको आर्थिक या फिर सामाजिक तौर पर चूना लगा सकते हैं. इसलिए फोन के चोरी होने पर उसका डेटा डिलीट करना जरूरी हो गया है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो फिर भविष्य में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. 

इन टिप्स का करना होगा इस्तेमाल

  1. सबसे पहले आप किसी कंप्यूटर या दूसरे फोन पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें.
  2. यहां आपको https://www.google.com/android/find टाइप करना होगा.
  3. अब आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा, जो स्मार्टफोन में भी है.
  4. आपके सामने प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के तीन ऑप्शन नजर आएंगे.
  5. इनमें से फोन का डेटा डिलीट करने के लिए आपको ERASE DEVICE पर क्लिक करना होगा.
  6. एक बार और क्लिक करने पर आपको जीमेल का पासवर्ड डालना होगा.
  7. अब अगर आपके फोन में इंटरनेट ऑन होगा तो आप अपना पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Hyundai ने शुरू की इस नई प्रीमियम हैचबैक कार की बुकिंग, धनतेरस से पहले होगी लॉन्च

ये भी देखें---

Trending news