TRAI का बयान, 2019 के अंत तक शुरू हो जाएगी सेट टॉप बॉक्स पोर्टेबिलिटी की सुविधा
Advertisement
trendingNow1525283

TRAI का बयान, 2019 के अंत तक शुरू हो जाएगी सेट टॉप बॉक्स पोर्टेबिलिटी की सुविधा

वर्तमान में अगर कोई ग्राहक अपना सेवा प्रदाता बदलना चाहता है तो उसे उस कंपनी का सेट टॉप बॉक्स खरीदने के लिए अच्छी खासी धन राशि खर्च करनी पड़ती है. इसके अलावा पुराना सेट टॉप बॉक्स अनुपयोगी हो जाता है और इलेक्ट्रॉनिक कचरा बन जाता है.

TRAI के मुताबिक, सेट टॉप पोर्टिबिलिटी काफी अहम विषय है. (फाइल)

नई दिल्ली: प्रसारण विनियामक TRAI ने शुक्रवार को कहा कि वह टीवी सेट टॉप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी को संभव करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है. नियामक ने उम्मीद जतायी है कि उद्योग के साथ मिलकर वह इस इस साल के अंत तक इसका रास्ता निकाल लेगा. यह कदम महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए कि सेट टॉप बॉक्स ग्राहक किसी टीवी डीटीएच सेवा प्रदाता की सेवा लेने के बाद कंपनी से बंध जाते हैं क्योंकि हर कंपनी का सेट टॉप बॉक्स अलग होता है. 

अगर कोई ग्राहक अपना सेवा प्रदाता बदलना चाहता है तो उसे उस कंपनी का सेट टॉप बॉक्स खरीदने के लिए अच्छी खासी धन राशि खर्च करनी पड़ती है. इसके अलावा पुराना सेट टॉप बॉक्स अनुपयोगी हो जाता है और इलेक्ट्रॉनिक कचरा बन जाता है. भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाता ने बयान जारी कर कहा है कि उसने सेट टॉप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी को लागू करने के लिए विकल्प तलाशने के लक्ष्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया था. 

ट्राई का भारती टेली मीडिया को नए नियमों का पालन करने का निर्देश

डीटीएच एवं केबल सेवाओं में चैनल के हिसाब से भुगतान की नयी प्रणाली के बारे में विनियामक ने कहा कि इससे बाजार में उपलब्ध बेहतर विकल्प को चुनने में मदद मिलेगी. ट्राई ने कहा कि बाजार को अधिक खुला और प्रतिस्पर्धी बनाने एवं ग्राहकों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में सेट टॉप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी का मुद्दा काफी अहम है.

Trending news