TRAI ने बताया, 'केवल जियो और बीएसएनएल ने ही जोड़े नए ग्राहक'
topStories1hindi485148

TRAI ने बताया, 'केवल जियो और बीएसएनएल ने ही जोड़े नए ग्राहक'

भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 18.64 लाख की गिरावट आई है और इनकी संख्या घटकर 34.16 करोड़ हो गई है. 

TRAI ने बताया, 'केवल जियो और बीएसएनएल ने ही जोड़े नए ग्राहक'

नई दिल्ली: दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियो नए ग्राहक जोड़ने में अक्टूबर में सबसे आगे रही और कंपनी ने करीब 1.05 करोड़ नए ग्राहक जोड़े. उसके बाद बीएसएनएल रही, जबकि बाकी दूरसंचार कंपनियों के ग्राहकों में कमी दर्ज की गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 26.27 करोड़ हो गई, जबकि सितंबर में कंपनी के कुल 25.22 करोड़ ग्राहक थे. 


लाइव टीवी

Trending news