Twitter: क्या आपने भी ट्विटर पर बना रखा है अकाउंट? Elon Musk अब करवाने वाले हैं मौज, यूजर्स के साथ साझा करेंगे अपनी मोटी कमाई
topStories1hindi1558516

Twitter: क्या आपने भी ट्विटर पर बना रखा है अकाउंट? Elon Musk अब करवाने वाले हैं मौज, यूजर्स के साथ साझा करेंगे अपनी मोटी कमाई

Twitter Users: जिन लोगों का ट्विटर पर अकाउंट है, उनकी अब मौज आने वाली है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने अपने मुनाफे को यूजर्स के साथ शेयर करने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ शर्तें भी लगाई हैं. 

Twitter: क्या आपने भी ट्विटर पर बना रखा है अकाउंट? Elon Musk अब करवाने वाले हैं मौज, यूजर्स के साथ साझा करेंगे अपनी मोटी कमाई

Twitter Blue Tick Users: अगर आप ट्विटर के ब्लू टिक यूजर्स हैं तो अब आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है. इस ब्लू टिक की वजह से आपको घर बैठे हर महीने मोटी कमाई का रास्ता खुलने जा रहा है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इस बारे में बड़ा ऐलान किया है. ऐसा होने के बाद यू-ट्यूब के बाद ट्विटर ऐसा दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन जाएगा, जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर कमाई साझा कर सकेंगे. 


लाइव टीवी

Trending news