Twitter पर दूसरों का कंटेंट कॉपी करने वालों के लिए बुरी खबर, आपकी पोस्ट हो सकती है गायब
जानकारों का कहना है कि इन दिनों अपने आपको एक्टिव (Active) दिखाने के चक्कर में कई बार यूजर्स दूसरों के पेज से ट्वीट (Twit) चुराकर अपने पेज में पेस्ट कर देते हैं. कंटेंट की दुनिया में कई बार ऐसी हरकतों का पता नही चलता.
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया में दूसरों का कंटेंट चुराकर शेयर करने का चलन खूब बढ़ गया है. लोग दूसरों के पोस्ट चुपके से कॉपी करके अपने पेज पर पोस्ट कर देते हैं. लेकिन अगर आप भी ऐसे ही कॉपी और पेस्ट के माहिर हैं तो संभल जाइए. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अब ऐसी हरकतों को गंभीरता से ले रहा है.
आपकी विजिब्लिटी हो सकती है कम
Twitter Comms के ट्वीट के मुताबिक इस समय ‘copy pasta’ में काफी इजाफा देखा जा रहा है, जहां कई अकाउंट्स से कॉपी, पेस्ट और कंटेंट को हूबहू ट्वीट कर दिया जा रहा है. यूजर्स को चेतावनी दी गई है कि अगर आप ऐसे ही दूसरों के पेज से कंटेंट कॉपी करके शेयर करते पकड़े गए तो आपके ट्वीट्स की विजिब्लिटी कम हो जाएगी.
जानकारों का कहना है कि इन दिनों अपने आपको एक्टिव दिखाने के चक्कर में कई बार यूजर्स दूसरों के पेज से ट्वीट चुराकर अपने पेज में पेस्ट कर देते हैं. कंटेंट की दुनिया में कई बार ऐसी हरकतों का पता नही चलता. लेकिन कई बार आपत्तिजनक या ओरिजिनल वर्क को लेकर बवाल हो सकता है. यही कारण है कि ट्विटर ने ये कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें: Hackers का Paytm Mall के डाटा में सेंध लगाने का दावा, कंपनी ने किया इंकार
सेंसरशिप पॉलिसी में हुआ चेंज
इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपनी सेंसरशिप पॉलिसी में भी अपडेट किया है, जिसमें कॉपी-पेस्ट ट्वीट को भी ऐड किया है. बता दें कंटेट या ट्वीट को कॉपी पेस्ट करना एक तरह का ऑनलाइन स्लैंग है, जिसे डुप्लीकेट टेक्स्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.