Twitter यूजर्स के लिए अच्छी खबर, Instagram पर स्टोरी कर सकेंगे ट्वीट
Advertisement
trendingNow1927492

Twitter यूजर्स के लिए अच्छी खबर, Instagram पर स्टोरी कर सकेंगे ट्वीट

Twitter यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अब यूजर्स Instagram पर स्टोरी ट्वीट कर सकेंगे. Instagram Stories पर शेयर करने के लिए उसका स्क्रीनशॉट लेना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. ट्विटर ने साफ किया है कि फिलहाल यह सुविधा Ios यूजर्स के लिए ही होगी.

Twitter यूजर्स के लिए अच्छी खबर, Instagram पर स्टोरी कर सकेंगे ट्वीट

नई दिल्ली: Twitter यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अब यूजर्स Instagram पर स्टोरी ट्वीट कर सकेंगे. Instagram Stories पर शेयर करने के लिए उसका स्क्रीनशॉट लेना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. ट्विटर ने साफ किया है कि फिलहाल यह सुविधा Ios यूजर्स के लिए ही होगी. ट्विटर ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विवटर हैंडल से दी है. ट्वीट में लिखा है कि अब Instagram स्टोरीज पर स्क्रीनशॉट लेकर डालना नहीं पड़ेगा. Ios यूजर्स सीधे Instagram पर ट्ववीट शेयर करें.

जानिए प्रोसेस
-ट्विटर के नए फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ट्विटर के मोबाइल ऐप में जाना होगा
-यहां यूजर्स जिस ट्वीट को साझा करना चाहते हैं, उसके शेयर बटन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम का चुनाव करें
- इसके बाद ट्वीट इंस्टाग्राम की स्टोरी में जाकर सेव हो जाएगा और यूजर्स ऐप ओपन करके ट्वीट साझा कर पाएंगे
-यह बता देना जरूरी है कि आपने जो कि ट्वीट शेयर किया है उसे केवल देखा जा सकता है उस पर क्लिक करके आप Twitter अकाउंट पर नहीं जा सकते.

Twitter के जरिए भेज सकते हैं वॉयस मैसेज
ट्विटर के जरिए आप अब वॉयस मैसेज (voice messages) भी भेज सकते हैं. इस फीचर से यूजर्स डायरेक्ट मैसेज (direct messages) के तौर पर वॉयस मैसेज भेज सकते हैं. वॉयस ट्वीट की तरह ही वॉयस मैसेज भी 140 सेकेंड लंबा होगा.

ये भी पढ़ें, iPhone 13: DSLR कैमरा, 1TB तक स्टोरेज और कई खूबियों से भरा है फोन, जान लें कीमत और कब आएगा

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहला काम यह करना है कि आप अपने एप को अपडेट करें. इसके बाद डायरेक्ट मैसेजिंग वाले बॉक्स में जाएं और वॉयस रिकॉर्डिंग (voice recording) वाले बटन पर क्लिक करें. इसके बाद मैसेज रिकॉर्ड करें और ये भेजने के लिए तैयार है. हाँ, आप चाहें तो मैसेज भेजने से उसे सुन भी सकते हैं. इस वॉयस मैसेज (voice message) को मोबाइल एप (mobile app) और डेस्कटॉप (desktop) दोनों पर सुना जा सकता है.

Trending news