नई दिल्ली. चैट तो आज हम सभी करते हैं लेकिन शब्दों के साथ-साथ इमोजी का इस्तेमाल हमारे चैट्स को रंगीन और दिलचस्प बनाता है. अगर आप भी इमोजी के शौकीन हैं तो हम आपको बता दें कि Unicode 14.0 आपके स्मार्टफोन का नक्शा बदल देगा क्योंकि यह अपडेट आपके फोन पर 37 नये इमोजी लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं कि ये इमोजी कौनसे हैं और इनके साथ और क्या नया होने वाला है.. 


फेस रिएक्शन इमोजी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 37 नये इमोजी में कई सारे प्रकार के इमोजी शामिल हैं. जिन इमोजी से लोग खुद को सबसे ज्यादा जोड़ पाते हैं वह चेहरों के रिएक्शन होते हैं. इस नये अपडेट के तहत कई सारे फेस रिएक्शन इमोजी लॉन्च किये जा रहे हैं, जैसे, पिघलता हुआ चेहरा, सलाम करते हुए व्यक्ति, तिरछा मुंह वाला चेहरा, चेहरा जिसकी आंखों में आंसू भरे हुए हों, एक आंख से चुपके से देखना और बहुत कुछ. 


हाथ या उंगलियों वाले इमोजी 


हाथों और उंगलियों से जुड़े इमोजी की बात करें तो दाईं तरफ किया हुआ हाथ, बाईं तरफ किया हुआ हाथ, सामने वाले की तरफ उंगली करना, दोनों हाथों से दिल बनाना और पहली उंगली और अंगूठे को क्रॉस करना, यूजर को ऐसे कई सारी नये इमोजी मिलेंगे.  


बाकी इमोजी 


इनके अलावा भी कई सारे इमोजी हैं जिनका प्रयोग आप अपनी चैटिंग के दौरान कर सकते हैं. ये इमोजी हैं इंसान जो सर पर ताज पहना हो, अपने दांत से अपना होंठ काटने वाला इमोजी, गर्भवती व्यक्ति, ट्रोल, कोरल, कमल, खाली घोंसला, घोंसला जिसमें अंडे हों, बीन्स, प्लेग्राउन्ड वाला स्लाइड, पहिया, एक्स-रे, बुलबुला, आइडी कार्ड, लो बैटरी, आदि. 


यह भी होगा नया.. 


इमोजी के अलावा यह अपडेट 838 नये कैरेक्टर और 75 तरह के स्किन कलर्स लेकर आ रहा है. साथ ही, हाथ मिलाने वाले इमोजी को भी नये स्किन कलर मिल रहे हैं. Unicode 13.0 में कुछ यूजर्स को मुंह पर हाथ रखे वाले फेस इमोजी में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इस अपडेट में उस परेशानी को भी दूर कर दिया जाएगा.


कब तक आएगा ये नया अपडेट 


फिलहाल इस अपडेट के जारी किये जाने की तिथि तो सामने नहीं आई है लेकिन ये जरूर माना जा रहा है कि गूगल, एप्पल, ट्विटर और कई और प्लेटफॉर्म्स पर इस अपडेट को 2022 के शुरुआत तक में जारी कर दिया जाएगा. 


आपको बता दें कि Unicode 14.0 अपडेट इस साल मार्च में जारी किया जाना था लेकिन कोविड महामारी के कारण हुई देरी के चलते इसे अभी सितंबर में लॉन्च किया गया है. इस अपडेट से लोगों को अपने स्मार्टफोन में बहुत कुछ नया मिलेगा.