अगर आप नए साल पर नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो जनवरी में 5 ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें कई यूनिक फीचर्स मिलेंगे. इस लिस्ट में OnePlus, Xiaomi, Samsung और Vivo के स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
Trending Photos
दिसंबर कुछ ही दिन में खत्म हो जाएगा और 2024 आने वाला है. नए साल पर लोग नए रिजॉल्यूशन के साथ नई चीजें भी खरीदते हैं. कई लोग नए साल पर नए फोन की तरफ जाते हैं. अगर आप नए साल पर नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो जनवरी में 5 ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें कई यूनिक फीचर्स मिलेंगे. इस लिस्ट में OnePlus, Xiaomi, Samsung और Vivo के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इनमें से कई फोन्स 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और शानदार कैमरा सेटअप का दावा करता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
OnePlus 12
OnePlus 12 को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. बता दें, चीन में फोन पहले ही लॉन्च हो चुका है. इसलिए इसके फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं. फोन में 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इसके अलावा फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में 5400mAh की बैटरी मिलेगी. फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा.
Xiaomi Redmi Note 13
Xiaomi Redmi Note 13 Series को 4 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा. सीरीज में तीन मॉडल्स (Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus) होंगे. फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर सपोर्ट मिलेगा. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी.
Vivo X100 Pro और X100
Vivo ने नया टीजर पेश किया है, जिसमें कंपनी ने Vivo X100 Series के लॉन्च के बारे में इंडिकेट किया है. उसने पोस्टर में कमिंग सून लिखा है. यानी बहुत जल्द वीवो अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर देगा. उम्मीद है कि इसको जनवरी में पेश किया जाए. फोन MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इसमें 1-इंच का बायोनिक सेंसर दिया जाएगा.
OnePlus 12R
OnePlus, वनप्लस 12 के साथ OnePlus 12R को भी लॉन्च करेगा. यानी फोन 23 जनवरी को पेश किया जाएगा. फोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.