आपका भी गुम हुआ है मोबाइल? Find My Device की मदद से खोजें और रिमोटली डिलीट करें डेटा
Advertisement

आपका भी गुम हुआ है मोबाइल? Find My Device की मदद से खोजें और रिमोटली डिलीट करें डेटा

आप खोए हुए फोन के डिस्प्ले में कोई खास मैसेज भी भेज सकते हैं. ताकि पाने वाला व्यक्ति मैसेज पढ़ कर आपसे संपर्क कर सके. इसके साथ आप डिवाइस प्रोटेक्शन रेंडरिंग को ट्रिगर करके मोबाइल को किसी और के लिए बेकार कर सकते हैं.

आपका भी गुम हुआ है मोबाइल? Find My Device की मदद से खोजें और रिमोटली डिलीट करें डेटा

नई दिल्ली: इन दिनों मोबाइल गुम होना कोई नई बात नहीं है. हम अक्सर अपने हैंडसेट को मॉल या फिर किसी पब्लिक टॉयलेट में रखकर भूल जाते हैं. सिनेमा घरों में भी मोबाइल गुम होना आम बात है. गुम हुए मोबाइल से आपके निजी फोटोज, वीडियोज और अन्य महत्वपूर्ण डेटा के लीक होने की संभावना ज्यादा होती है. 

  1. गुम हुए फोन को ट्रैक करना आसान
  2. रिमोटली डेटा कर सकते हैं डिलीट
  3. जानें कैसे करें यूज

अब अपने गुम हुए मोबाइल को कंट्रोल करना है आसान

बताते चलें कि अब गुम हुए मोबाइल फोन को रिमोटली कंट्रोल करना बेहद आसान हो गया है. आप फोन पर अलार्म बजा सकते है या मैसेज डिस्प्ले करा सकते है. यही नहीं, आप रिमोटली अपने फोन को लॉक भी कर सकते हैं. आइए हम बताते हैं तरकीब...

डाउनलोड करें Find My Device
आप अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से Find My Device ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप अपने गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने फोन को लॉक कर सकते हैं. साथ ही आप गुम हुए मोबाइल में मौजूद डेटा को रिमोटली डिलीट भी कर सकते हैं.

गूगल के इस शानदार ऐप में कई दूसरे फीचर्स भी हैं. मसलन, आप खोए हुए फोन के डिस्प्ले में कोई खास मैसेज भी भेज सकते हैं. ताकि पाने वाला व्यक्ति मैसेज पढ़ कर आपसे संपर्क कर सके. इसके साथ आप डिवाइस प्रोटेक्शन रेंडरिंग को ट्रिगर करके मोबाइल को किसी और के लिए बेकार कर सकते हैं.

ऐसे करें Find My Device को यूज
सुझाव दिया जाता है कि Find My Device को यूज करने के लिए आपके फोन मं ये सेटिंग ऑन होना चाहिए. बिना सेटिंग ऑन हुए आप रिमोटली इसे एक्सेस नहीं कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Google कर रहा है FLoC से आपकी जासूसी? फटाफट करें Check

 

मोबाइल गुम होने पर सबसे पहले android.com पर जाए और अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करें. यहां आपको अपने मोबाइल कि कुछ जरूरी डिटेल्स डालनी होगी. जरूरी जानकारी देते ही आपके मोबाइल की सही लोकेशन मैप पर दिखने लगेगी. जब आपका फोन लोकेट हो जाए तो उस जगह पर जाएं और साउंड प्ले का ऑप्शन सेलेक्ट करें, जिससे आपके फोन में लगातार 5 मिनट अलार्म बजेगा, यदि आपका फोन साइलेंट मोड में हो तो भी. आप गुम हुए फोन की शिकायत पुलिस से भी कर सकते हैं. आप सिक्योर डिवाइस ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने फोन को लॉक कर सकते है. आप इरेज डिवाइस ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने फोन के सारे डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं.

 

Trending news