VI यूजर्स के पास लैपटॉप, बाइक जीतने का और Free में दुबई घूमने का गोल्डन चांस; करना होगा ये आसान काम
Advertisement
trendingNow1991906

VI यूजर्स के पास लैपटॉप, बाइक जीतने का और Free में दुबई घूमने का गोल्डन चांस; करना होगा ये आसान काम

IPL 2021 के लाइव मैच के क्विज  खेलकर आप स्मार्टफोन, स्पोर्ट्स बाइक और कई सारे इनाम जीत सकते हैं. इसके लिए बस वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) पर Play Along जीतना होगा.

VI यूजर्स के पास IPL के दौरान खूब इनाम जीतने का मौका (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: IPL 2021 एक बार फिर से शुरू हो चुका है. इसकी दीवानगी इतनी है कि टेलिकॉम कंपनी VI ने क्रिकेट लवर्स के लिए Play Along का दूसरा एडिशन पेश कर दिया है. यह Play Along भी IPL के ही साथ 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस ऑफर में यूजर्स के पास लैपटॉप, स्मार्टफोन और बाइक जीतने का गोल्डन चांस है.

  1. VI यूजर्स के पास तोहफे जीतने का मौका
  2. फ्री में मिल सकता है मोबाइल, टूर और लैपटॉप
  3. क्रिकेट मैच की भविष्यवाणी करनी होगी

क्या है VI Play Along?

टेलीकॉम कंपनी ने VI ऐप पर 'T20 देखो भी, खेलो भी और जीतो भी' इवेंट चालू किया है. इस दौरान यूजर्स अकेले या अपने फ्रैंड्स के साथ गेम खेल सकते हैं और 26 दिनों तक चलने वाले 30 लाइव मैचों (IPL Live Match) में ढ़ेरों प्राइज जीत सकते हैं. हर मैच को जीतने पर रिवॉर्ड दिया जाएगा. साथ ही डेली प्राइजेज जीतने का भी मौका है. IPL के दोबारा शुरू होने पर, VI ने डिज्नी+हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप की है. इससे VI यूजर्स अपने मुताबिक क्रिकेट मैच अपने फोन से लाइव देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर किससे होती है सबसे ज्यादा चैटिंग? इस ट्रिक से लगाया जा सकता है पता

कैसे जीत सकेंगे इनाम?

इस Play Along गेम को Vodafone के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कस्टमर्स खेल सकते हैं. (IPL 2021) इसके लिए केवल आपको VI ऐप के होम पेज पर जाकर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है. जिस दिन जो मैच होगा उसके हिसाब से डेली चैलेंजेस मिलेंगे. गेम्स बहुत आसान से रहते हैं, जैसे कि इस गेम में पार्टिसिपेंट्स को अनुमान लगाने को कहा जाता है. मतलब की एक तरह से भविष्यवाणी करनी होगी, जैसे कि टॉस कौन जीतेगा, पूरा मैच कौन जीतेगा, अगले ओवर में कितना स्कोर बनाएंगे और ऐसे ही कुछ सवाल पूंछे जाते हैं.

खेल का ज्ञान जरूरी

इस खेल को जीतने के लिए आपको क्रिकेट की पूरी नॉलेज होनी चाहिए तभी आप जीत पाएंगे. मैच खत्म होने के बाद मैच के रजिल्ट्स दिए जाते हैं. इन्हें लीडर बोर्ड पर उपलब्ध कराया जाएगा. जो भी यूजर मैच जीतते हैं उनके नामों की घोषणा हर रोज की जाती है. 

यह भी पढ़ें: गर्दा उड़ाने आया कम कीमत में 64MP कैमरे वाला गदर Smartphone, डिजाइन देख आप भी हो जाएंगे Fan, जानें फीचर्स

मिलेंगे खास इनाम

इसके अलावा इस गेम में यूजर्स अपनी League भी बना सकते हैं और एक दूसरे के खिलाफ डाइरेक्ट कॉम्पीटीशन कर सकते हैं. अपने परिवार और दोस्तों को मैच खेलने के लिए भी इन्वाइट कर सकते हैं. डेली प्राइज में स्मार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड, स्पोर्ट्स बाइक और दुबई में मुफ्त छुट्टियां शामिल हैं.

LIVE TV

Trending news