Use of Antutu Score: आज के समय में जब भी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो उसके AnTuTu Score पर काफी ध्यान दिया जाता है. नया फोन खरीदते समय काफी लोग इसको चेक करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह क्या होता है और कैसे काम करता है. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती. अगर आपको भी इसके बारे में मालूम नहीं है तो परेशान मत होइए. हम आपको बताते हैं कि यह क्या होता है और कैसे काम करता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AnTuTu Score क्या होता है? 
AnTuTu स्कोर एक तरह का बेंचमार्क स्कोर है जो आपके स्मार्टफोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस को मापता है. यह आपके फोन के प्रोसेसर, ग्राफिक्स, मेमोरी और अन्य हार्डवेयर का टेस्ट करता है और फिर एक नंबर देता है. यह नंबर जितना ज्यादा होगा, आपका फोन उतना ही तेज होगा. 


यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन में क्या होता है IP Rating का मतलब? जानें इसके सही मायने


AnTuTu स्कोर क्यों जरूरी है?
फोन की तुलना -
जब आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे होते हैं, तो AnTuTu स्कोर आपको अलग-अलग फोन की तुलना करने और यह जानने में मदद करता है कि कौन सा फोन आपके लिए सबसे अच्छा है. 
फोन की परफॉर्मेंस - यह स्कोर आपको यह जानने में मदद करता है कि आपका स्मार्टफोन कितना अच्छा काम कर रहा है. 
गेमिंग - गेमिंग के लिए एक अच्छा AnTuTu स्कोर बहुत जरूरी है क्योंकि यह गेम को बिना किसी लैग या हैंग के चलाने के लिए जरूरी होता है.
मल्टीटास्किंग - अच्छा AnTuTu स्कोर स्कोर यह बताता है कि स्मार्टफोन गेम खेलने, ऐप्स चलाने और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा है. 


यह भी पढ़ें - Paytm पर आया नया फीचर, फटाक से डाउनलोड कर पाएंगे UPI स्टेटमेंट, जानें तरीका


AnTuTu स्कोर कैसे काम करता है?
AnTuTu स्कोर कई अलग-अलग टेस्टों को मिलाकर बनाया जाता है, जिनमें CPU टेस्ट, GPU टेस्ट, मेमोरी टेस्ट, इनपुट/आउटपुट टेस्ट, यूजर इंटरफेस टेस्ट आदि शामिल होते हैं. इन सभी टेस्टों के टेस्ट्स के आधार पर एक नंबर दिया जाता है, जिसे AnTuTu स्कोर कहा जाता है. यही स्कोर फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस के बारे में बताता है.