WhatsApp के ये नए फीचर्स हैं मजेदार, आपकी जिंदगी कर देंगे आसान
Advertisement
trendingNow1887180

WhatsApp के ये नए फीचर्स हैं मजेदार, आपकी जिंदगी कर देंगे आसान

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा और इसके पेमेंट ऑप्शन में जाकर बैंक अकाउंट को जोड़ना होगा .इसके बाद आप इस फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp के ये नए फीचर्स हैं मजेदार, आपकी जिंदगी कर देंगे आसान

नई दिल्ली: वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नियमित अंतराल में लगातार नए फीचर्स (Feature) लांच करता है. इन फीचर्स की मदद से आपकी चैटिंग से लेकर रोजमर्रा के कामकाज की जिंदगी आसान हुई है. वॉट्सऐप ने हाल ही में तीन नए फीचर्स लांच किए है जो आपके एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के साथ आपकी लाइफ के कुछ कामों को आसान कर देंगे. 

  1. वॉट्सऐप के नए फीचर
  2. इन नए वॉट्सऐप फीचर से मजेदार हो जाएगी लाइफ
  3. घर तलाशने में होगी मदद
  4.  

वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस
पिछले साल के अंत में वॉट्सऐप ने भारत में पेमेंट सर्विस शुरू की थी (WhatsApp payment service). इसके माध्यम से लोग आसानी से एक दूसरे को पैसे भेज सकते हें. यह पेमेंट सर्विस यूपीआई (UPI) आधारित है. इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होगा. एक बार अकाउंट बनने पर आप चंद मिनट में लेनदेन कर सकते हैं.  इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा और इसके पेमेंट ऑप्शन में जाकर बैंक अकाउंट को जोड़ना होगा .इसके बाद आप इस फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्यूआर कोड
वॉट्सऐप का ये फीचर आपको जल्दी नंबर सेव करने में काफी मददगार होगा. इस फीचर के द्वारा आप किसी दूसरे व्यक्ति को क्यूआर कोड स्कैन कर किसी नंबर को चंद सेकेंड में जोड़ सकेंगे. प्रमुख बात यह है कि आप अपने क्यूआर कोड को अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें, WhatsApp की चैट अपने आप हो जाएगी गायब, जाने क्या है ये नया फीचर

लाइव लोकेशन
वॉट्सऐप के इस फीचर के माध्यम से आप किसी व्यक्ति के साथ अपनी लाइव लोकेशन (Live Location) साझा कर सकते हैं. इससे शेयर करने वाले व्यक्ति को इस बात की जानकारी हो सकेगी कि आप किस तरफ आ रहे हैं. यह आपकी जर्नी को भी आसान बनाएगा. किसी के घर का पता तलाशने में भी यह काफी मददगार होगा.

Trending news