नई दिल्ली: अगर आप आईफोन (iPhone) से एंड्रॉयड (Android) डिवाइस पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो वाट्सऐप चैट (WhatsApp Chats) को ट्रांसफर करना इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि एंड्रॉयड डिवाइस पर WhatsApp चैट Google Drive पर सेव होता है, तो वहीं iPhone में आईक्लाउड पर. ऐसे में अगर आप iPhone से WhatsApp चैट को एंड्रॉयड फोन पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो फिर आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे iPhone से WhatsApp चैट को करें एक्सपोर्ट 
- वाट्सऐप को ओपन करने के बाद उन चैट को लेफ्ट स्वाइप करें, जिन्हें आप नए एंड्रॉयड फोन पर ले जाना चाहते हैं.
- इसके बाद मोर बटन पर टैप करने के बाद एक्सपोर्ट चैट ऑप्शन को सलेक्ट कर लें.
- फिर मेल ऑप्शन को सलेक्ट करें और ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद उस पर सेंड कर दें.
- आपको जिन चैट्स को आईफोन से एंड्रॉयड डिवाइस पर लेकर जाना है, उसके लिए यह प्रॉसेस आपको रिपीट करना होगा.


WhatsApp चैट को करें इंपोर्ट 
- अब आप उन सभी चैट को ईमेल से अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड कर लें, जिसे आपने आईफोन से एक्सपोर्ट किया था.
- इसके बाद वाट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करें. 
- अब वाट्सऐप को ओपन करें और सेटअप की प्रक्रिया को शुरू करें.
- इस प्रॉसेस के दौरान आपको पुराने चैट को रीस्टोर करने के लिए पूछा जाएगा. इसके बाद आप रीस्टोर पर टैप करें.
- रीस्टोर प्रॉसेस पूरा होने के बाद नेक्स्ट बटन को प्रेस करें. अब आप आईफोन के वाट्सऐप चैट को एंड्रॉयड पर देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें, Airtel लाया कमाल का प्लान, एक साथ चलेगा मोबाइल, DTH और फाइबर कनेक्शन


Android फोन पर ऑटोमैटिक बैकअप
- आप एंड्रॉयड फोन पर ऑटोमैटिक बैकअप के लिए सेटअप कर सकते हैं.
- वाट्सऐप को ओपन करने के बाद दायीं तरफ ऊपर में तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करें. इसके बाद सेटिंग्स में जाने पर चैट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- चैट सेक्शन में आपको चैट बैकअप सलेक्ट करना होगा. इसके बाद बैकअप टू गूगल ड्राइव वाले विकल्प पर क्लिक करें. यहां पर बैकअप के लिए फिक्वेंसी और टाइम को चुन सकते हैं. इसके बाद उस गूगल अकाउंट को सलेक्ट कर लें, जिस पर आप चैट बैकअप रखना चाहते हैं.
-अगर वीडियो का भी बैकअप लेना चाहते हैं, तो उसे भी सलेक्ट कर लें. इसके बाद वाट्सऐप चैट का बैकअप ऑटोमैटिकली गूगल ड्राइव पर होता रहेगा. इसके बाद दूसरे फोन पर वाट्सऐप चैट के बैकअप को रीस्टोर करना आपके लिए आसान हो जाएगा.