WhatsApp Hidden Folder: वॉट्सएप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चैटिंग, कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए किया जाता है. भारत में करोड़ों यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐप का इंटरफेस काफी ईजी है. ऐसे में लोग आसानी से मैसेज, ऑडियो और वीडियो रिसीव कर सकते हैं. इस ऐप पर कई ऐसी फाइल्स रिसीव होने से स्पेस ज्यादा लेता है. इससे फोन स्लो हो जाता है और फिर कुछ डाउनलोड्स नहीं हो पाते हैं. स्पेस खाली करने के लिए फाइल्स को डिलीट करना पड़ता है. वीडियो डिलीट करने के बाद भी स्पेस नहीं मिल पाता है. इसमें हिडन फोल्डर होते हैं, जो वॉट्सएप का डेटा सेव करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp के हिडन फोल्डर में 1GB से ज्यादा डेटा सेव हो सकता है. यह फोल्डर उन सभी चैट, ऑडियो, वीडियो और अन्य फ़ाइलों को स्टोर करता है जिन्हें आपने WhatsApp पर भेजा या प्राप्त किया है.


WhatsApp Hidden Folder


वॉट्सएप का कुछ डेटा गैलरी में सेव होता है, लेकिन इसका बहुत सारा डेटा वास्तविकता में एक छिपे हुए फोल्डर में सेव होता है. यह गुप्त फोल्डर आसानी से प्राप्त नहीं होता और आपको इसका पहुंचने के लिए कुछ कदम फॉलो करने होते हैं. पहले, आपको 'फाइल ब्राउजर' पर जाना होगा. वहां, आपको 'इंटरनल स्टोरेज' फोल्डर दिखाई देगा. यहां से आपको 'Android' > 'Com.WhatsApp' > 'WhatsApp' > 'Media' में पहुंचना होगा.


WhatsApp के हिडन फोल्डर में आपके द्वारा भेजे या प्राप्त किए गए सभी मीडिया फ़ाइलें, चैट, और अन्य डेटा संग्रहीत होता है। इसमें वॉयस नोट्स, ऑडियो, वीडियो, ईमेल, और कई प्रकार के डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं.