Trending Photos
WhatsApp का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. इस मैसेजिंग ऐप की मदद से हम चैटिंग के अलावा ऑडियो और वीडियो कॉल्स कर सकते हैं. इस ऐप पर रोज लाखों मैसेज, ऑडियो और वीडियो शेयर होते हैं. इसका इंटरफेस काफी सिंपल है, इसलिए लोगों को आसानी से मैसेज, ऑडियो और वीडियो रिसीव हो जाते हैं. भारी फाइल्स रिसीव होने के कारण स्पेस ज्यादा लेता है. स्पेस फुल होने के कारण फोन काफी स्लो हो जाता है और कुछ डाउनलोड नहीं कर पाते हैं. स्पेस फ्री करने के लिए हमें फाइल्स को डिलीट करना पड़ता है. कई बार वीडियो डिलीट करने के बाद भी स्पेस नहीं बचता है. इसकी वजह है हिडन फोल्डन. इस फोल्डर में वॉट्सएप का डेटा सेव होता है.
इस हिडन फोल्डर में 1GB डेटा से ज्यादा की फाइल्स सेव होती हैं. हम जो चैट करते हैं वो सारी यहां सेव हो जाती हैं. इस फोल्डर से लोग अंजान रहते हैं और सोचते हैं कि स्पेस इतनी जल्दी कैसे कम हो गया. आइए जानते हैं इसको डिलीट करने का तरीका...
WhatsApp Hidden Folder कहां होता है?
वॉट्सएप का कुछ डेटा गैलरी में सेव होता है. यह काफी कम होता है. असल में इसका ज्यादा डेटा हिडन फोल्डर में सेव होता है. ये फोल्डर आसानी से उपलब्ध नहीं होता है और आपको इसे एक्सेस करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. यहां तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले File Browser पर जाना होगा. वहां आपको Internal Storage का फोल्डर दिखाई देगा. यहां से आपको Android> Com.WhatsApp>WhatsApp> Media में जाना होगा.
इस फोल्डर में आपको वॉयस नोट्स, ऑडियो, वीडियो, ईमेल और कई डॉक्यूमेंट्स मिलेंगे. इन सभी के अलग-अलग फोल्डर होंगे. यहां आपको आपके द्वारा की गई चैट्स मिलेंगी. आपने जो इमेज और वीडियो सेव किए हैं, यहां मिल जाएगा. इस फोल्डर को डिलीट करके आप स्पेस को फ्री कर सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर