WhatsApp Instagram Down: देशभर में बुधवार रात 11 दिसंबर को व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाओं में रुकावट का मामला सामने आया है. रात करीब साढ़े 11 बजे से यूजर्स को इन ऐप्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो हुई. यह समस्या अचानक शुरू हुई जिसने दुनिया भर के करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स ने की शिकायतें


जैसे ही व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं बंद हुईं, लोग तुरंत एक्य पूर्व में ट्विटर पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी समस्या साझा करने लगे. डाउनडिटेक्टर जैसी वेबसाइट्स पर भी शिकायतों की संख्या तेजी से बढ़ी. डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा शिकायतें मैसेज भेजने, सर्वर कनेक्शन और ऐप की सामान्य कार्यक्षमता से जुड़ी थीं.


व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर प्रभाव


व्हाट्सएप:


-यूजर्स मैसेज भेजने और प्राप्त करने में असमर्थ हैं.
-कई लोगों ने कॉलिंग सेवाओं में भी रुकावट की शिकायत की.


इंस्टाग्राम:


-फीड रिफ्रेश नहीं हो रही है.
-स्टोरीज और मैसेजिंग फीचर्स पर असर पड़ा है.


मेटा की प्रतिक्रिया का इंतजार


व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ऐसी घटनाओं में कंपनी आमतौर पर अपने सिस्टम्स की जांच करती है और जल्दी ही स्थिति को सुधारने का प्रयास करती है.


पहले भी आ चुकी हैं समस्याएं


यह पहली बार नहीं है जब मेटा के प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी समस्या आई हो. इससे पहले भी कई बार व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की सेवाएं अचानक बाधित हुई हैं. हर बार इसका कारण तकनीकी गड़बड़ी या सर्वर मेंटेनेंस बताया गया है.