जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों को भेजें मजेदार Whatsapp Stickers, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
Advertisement
trendingNow1727332

जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों को भेजें मजेदार Whatsapp Stickers, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (ShriKrishna Janamashtmi) का पर्व है. कुछ लोगों ने इस पर्व को मंगलवार ही मना लिया था. हालांकि देश के प्रमुख मंदिरों में आज ही रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (ShriKrishna Janamashtmi) का पर्व है. कुछ लोगों ने इस पर्व को मंगलवार ही मना लिया था. हालांकि देश के प्रमुख मंदिरों में आज ही रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसके लिए बधाईयों का दौर शुरू हो गया है. 

  1. WhatsApp पर भी शुभकामनाएं भेजने का दौर शुरू
  2. स्टीकर्स स्टोर पर रेगुलर स्टीकर पैक के साथ दिखें
  3. त्योहार पर बधाई देने के लिए स्टीकर से बेहतर कुछ नहीं

भगवान के जन्मोत्सव पर लोग सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी शुभकामनाएं भेजने लगे हैं. इसी को देखते हुए सोशल मैसेजिंग ने ऐप ने कई तरह के स्टीकर्स को भी लॉन्च किया है, जिनको प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आप आसानी से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को भेज सकते हैं. 

लॉन्च किए स्टीकर्स
व्हाट्सऐप ने इसी को ध्यान में रखते हुए स्टीकर्स को लॉन्च किया है, जिनको डाउनलोड (Download) करके आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. चैट को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए व्हाट्सऐप आए दिए एक्सपेरिमेंट करता रहता है. कंपनी ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप स्टीकर्स (WhatsApp Stickers) रोलआउट करना शुरू कर दिया है. साथ ही अब यह नए एनिमिटेड स्टीकर्स इन-ऐप स्टीकर्स स्टोर पर रेगुलर स्टीकर पैक के साथ दिखेंगे. इसमें स्वीट लाइफ, मूडी फूड्स आदि जैसे कई स्टीकर (Sticker) को इंस्टॉल कर सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें स्टीकर्स
बता दें कि त्योहार पर बधाई देने के लिए स्टीकर से बेहतर कुछ नहीं. ऐसे में अगर आप चाहे तो कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्टीकर शेयर कर बधाई दे सकते हैं. इसके लिए व्यक्ति को अपने स्मार्टफोन में मौजूद प्ले स्टोर में जाना है और कृष्ण जन्माष्टमी के लिए व्हाट्सऐप स्टीकर को सर्च करना होगा. इसके लिए आप 'WhatsApp stickers for Krishna Janmashtami' या उसके समान कुछ डाल सकते हैं. फिर प्ले स्टोर (Play Store) पर आपके सामने आने वाले ऐप की सूची में से अपनी पसंद के मुताबिक ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.

एक बार ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें. इसके बाद अपनी पसंद के मुताबिक स्टीकर को चुनें और फिर 'Add to WhatsApp' या '+' ऑप्शन पर टैप करना होगा. आप इन ऐप में से कोई डाउनलोड कर सकते हैं- Janmashtami Stickers 2020, krishna sticker for whStickersapp and Janmashtami Stickers 2020 – Radhe Krishna Stickers.

डाउनलोड करने के बाद व्हाट्सऐप को ओपन करें और स्टीकर के इमोजी पर जाएं. वहां स्टीकर पर टैप करके उसे कॉन्टैक्ट को भेज दें. 

यह भी पढ़ेंः Debit Card से नहीं होगा फ्रॉड, अगर अपना लेंगे ये 10 ATM सुरक्षा मंत्र

ये भी देखें---

Trending news