WhatsApp के नए अपडेट ने लोगों को किया खुश, अब हर काम हो जायेगा आसान; यूजर्स बोले - Wow! मजा आ गया
Advertisement
trendingNow11013182

WhatsApp के नए अपडेट ने लोगों को किया खुश, अब हर काम हो जायेगा आसान; यूजर्स बोले - Wow! मजा आ गया

वॉट्सएप (WhatsApp) ने अपने हाल ही में लॉन्च किए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (Picture-in-Picture Mode) को अपडेट (Update) किया है और उसकी डिजाइन को बदला है. आइए इस बदलाव के बारे में जानते हैं.. 

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: The Quint

नई दिल्ली. खबरों की मानें तो विश्व का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप वॉट्सएप (WhatsApp) एक नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे यूजर के लिए एप पर मल्टी-टास्किंग करना आसान हो जाएगा. खबर के मुताबिक वॉट्सएप के पिक्चर-इन-पिक्चर वीडियो मोड (Picture-in-Picture Video Mode) को अपडेट (Update) किया जा रहा है. आइए इस नये बदलाव के बारे में विस्तार से जानते हैं.. 

  1. वॉट्सएप ने जारी किया नया अपडेट 
  2. पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की डिजाइन में बदलाव 
  3. केवल एंड्रॉयड यूजर्स को मिला नया फीचर  
  4.  

वॉट्सएप के पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर में आ रहा है बड़ा बदलाव 

WABetaInfo की एक रिपोर्ट का यह कहना है कि वॉट्सएप अपने पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के लिए एक नई डिजाइन की टेस्टिंग कर रहा है जिससे चैट करते-करते वीडियोज को कंट्रोल करना और देखना यूजर्स के लिए और सरल हो जाए. 

वॉट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में यह देखा गया है कि वॉट्सएप पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में देखे जा रहे वीडियोज के कंट्रोल्स को व्यूइंग एरिया से बाहर निकाल रहा है क्योंकि ये कंट्रोल्स काफी जगह ले लेते हैं. 

क्या है वॉट्सएप का पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर 

कुछ समय पहले वॉट्सएप ने एक नया फीचर जारी किया था जिससे आप इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब के वीडियोज को वॉट्सएप चैट पर ही, मैसेज करते-करते देख सकते हैं. इससे वीडियो देखने के लिए चैट को बीच में रोकने या विंडो को बंद करने की जरूरत नहीं होती है. 

आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर देखा गया है. अभी यह नहीं पता चल सका है कि यह बदलाव iOS डिवाइसेज पर कब तक जारी किया जा सकता है.

Trending news