नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी मैसेंजर सेवा प्रदाता कंपनी वॉट्सऐप ने भारत में 15 मई से लागू होने वाली नई प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल टाल दिया है. कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी को लागू होने की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि नई पॉलिसी को स्वीकार न करने वाला कोई भी अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा.


यूजर्स को रिमाइंडर भेजना जारी रहेगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बयान में वॉट्सऐप ने कहा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए यूजर्स को रिमाइंडर भेजना जारी रहेगा. यह प्रक्रिया अगले कुछ सप्ताह तक जारी रहेगी. पहले यह नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होनी थी. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद इसे 15 मई के लिए टाल दिया था. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में खबर दी है.



वॉट्सऐप की नई पॉलिसी क्या है? 


वॉट्सऐप यूजर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती है. कंपनी उस डेटा को शेयर भी कर सकती है. कंपनी ने कहा था कि 15 मई तक इसे स्वीकार न करने वाले लोगों का अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा. हालांकि भा कंपनी ने यू टर्न मार लिया है.