WhatsApp करा रहा यूजर्स की मौज! नए फीचर्स से मच गया तहलका, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
Advertisement

WhatsApp करा रहा यूजर्स की मौज! नए फीचर्स से मच गया तहलका, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

वॉट्सएप (WhatsApp) एक नया अपडेट जारी करने जा रहा है जिसमें दो ऐसे फीचर्स जारी किए जाने वाले हैं, जिनके बारे में जानकर यूजर्स बेहद खुश हैं. जानिए कि ये फीचर्स कौन से हैं और किन वॉट्सएप यूजर्स को ये फीचर दिए जा रहे हैं..

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: The News Minute

नई दिल्ली. वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. वॉट्सएप यूजर्स के मन में अपनी जगह को बनाए रखने के लिए नए अपडेट्स जारी करता रहता है, जिनमें यूजर्स को नये फीचर्स दिए जाते हैं. खबरों की मानें तो वॉट्सएप अपने आने वाले अपडेट्स में कुछ नए फीचर्स लेकर आ रहा है जिनके बारे में जानकर यूजर्स काफी खुश हैं. आइए हम भी इन नये फीचर्स पर एक नजर डालते हैं..

  1. वॉट्सएप लेकर आ रहा नया अपडेट
  2. वॉयस रिकॉर्डिंग ऑप्शन में नया फीचर
  3. एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा अपडेट

WhatsApp का नया अपडेट

WABetainfo की रिपोर्ट के हिसाब से वॉट्सएप जल्द ही एक नया अपडेट लेकर आ रहा है जिसमें यूजर्स को ऐप के वॉयस रिकॉर्डिंग ऑप्शन में एक कमाल का फीचर मिल जाएगा. वॉयस रिकॉर्डिंग के अपडेट के साथ यूजर्स को एक खास ‘कम्यूनिटीज फीचर’ भी दिया जाएगा, जिससे वॉट्सएप ग्रुप्स के ऐड्मिन कुछ ग्रुप्स को एक ‘कम्यूनिटी’ में ऐड कर सकेंगे, जहां ये साथ में लिस्ट किए जाएंगे.   

वॉयस रिकॉर्डिंग ऑप्शन का अपडेट

वॉयस रिकॉर्डिंग फीचर के जिस अपडेट की बात की जा रही है, उसके तहत वॉट्सएप यूजर्स जब भी एक ऑडियो नोट रिकार्ड कर रहे होंगे, तो वो ऑडियो नोट को बीच में पौज कर सकेंगे और फिर उसे बाद में वहीं से कन्टिन्यू भी कर सकेंगे. आपको बता दें कि कुछ समय पहले वॉट्सएप ने एक अपडेट जारी किया था जिसमें वॉयस नोट्स को भेजने से पहले सुना जा सकता था, अब इसे रिकार्ड करते समय यूजर्स बीच में भी पौज कर सकेंगे.

इन यूजर्स को मिलेगा अपडेट

अगर आप सोच रहे हैं कि इस अपडेट को किन यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है, तो हम आपको बता दें कि इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. वॉयस रिकॉर्डिंग्स को पौज करने का फीचर iOS यानी iPhone यूजर्स के पास पहले से ही है. फिलहाल इस अपडेट को वॉट्सएप के एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. जिन एंड्रॉयड यूजर्स ने बीटा वर्जन के लिए साइन-अप किया हुआ है, वो 2.22.6.9 वर्जन पर अपडेट करके इन फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. 

Trending news