बेहद कम दामों में उपलब्ध हैं ये दमदार बैटरी वाले फोन, जानिए इनके बारे में
Advertisement

बेहद कम दामों में उपलब्ध हैं ये दमदार बैटरी वाले फोन, जानिए इनके बारे में

मोबाइट डाटा रेट कम और कॉल की कीमत कम होने के बाद से ही मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ गया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रेगुलर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक्टिव रहने, दिन भर यूट्यूब चलाने या फोन पर लंबी बात करने वालों के लिए ये खबर काम की है. मोबाइट डाटा रेट कम और कॉल की कीमत कम होने के बाद से ही मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ गया है. इसका मतलब हुआ अब पहले से ज्यादा मोबाइल की बैटरी इस्तेमाल होता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ शानदार बैटरी लाइफ वाले मोबाइल फोन्स के बारे में जो बेहद किफायती होते हुए भी दमदार बैटरी रखते हैं. 

1. Tecno Spark Power (8,999 रुपये): इस वक्त अगर भारत में सबसे पावरफुल बैटरी 6,000mAh वाला सस्ता स्मार्टफोन कोई है तो वो है Tecno Spark Power. इसमें Google असिस्टेंस सपोर्ट के साथ 6.35-इंच का notch स्टाइल सुपर AMOLED डिस्प्ले है. स्पेसिफिकेशंस में 2Ghz मेड्टेक प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज शामिल है. आपको  इस फोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप (13MP + 8MP + 2MP) मिलता है. जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी शूटर है.

2. OPPO A5 2020 (11,990 रुपये): A5 2020 ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी बेहद ही खास है. यह फोन इस प्राइस रेंज में अवलेबल रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले कुछ फोन में से एक है. इसमें 6.5-इंच की स्क्रीन है जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच और 3डी डिजाइन है. इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. सेल्फी प्रेमियों के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है जबकि रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप (12MP + 8MP + 2MP + 2MP) दिया गया है.

3. Redmi 8A (6,499 रुपये): यह मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. ये आपको 5,000mAh की बैटरी देता है. 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला ये स्मार्टफोन आपको 10W चार्जर भी देता है. इस फोन में आपको बड़ी बैटरी के साथ, 6.2 इंच का एक बिग स्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है. हार्डवेयर में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 2/3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज शामिल है. सेल्फी लवर्स के लिए 12MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. अगर आप एक बेहतर डुअल कैमरा सेटअप चाहते हैं, तो आपके पास Redmi 8 जोकी 7,999 रुपये का है का भी ऑप्शन है , जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 12MP + 2MP कैमरा है.

4. Realme 5s (9,999 रुपये): Realme की ये खास पेशकश एक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी के साथ आती है. इसमें एक सुंदर क्रिस्टल डिज़ाइन है और मिनी-ड्रॉप पायदान के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले है. कैमरा लवर्स के लिए, फोन में 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP सुपर मैक्रोलेंस और 13MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ 2MP पोर्ट्रेट लेंस के साथ एक क्वाड-कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

5. Infinix Hot 8 (6,999 रुपये): Infinix इस बजट में एक अच्छा फोन देता है जो न केवल आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी, बल्कि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज भी देता है. इसका प्रोसेसर एक ऑक्टा-कोर Mediatek Helio P22 है.  आपको मिनी-नॉच के साथ 6.52 इंच की स्क्रीन, ट्रिपल रियर कैमरा (13MP + 2MP + लॉ लाइट) के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में एक डुअल ग्रेडिएंट डिज़ाइन और डायराक सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है.

Trending news