Work From Home जॉब का कॉल आपको बना देगा कंगाल! हैकर्स ने निकाला लूट का नया तरीका
Advertisement
trendingNow12012253

Work From Home जॉब का कॉल आपको बना देगा कंगाल! हैकर्स ने निकाला लूट का नया तरीका

एक नया मामला सामने आया है, जहां महिला को वर्क फ्रॉम होम जॉब का झांसा देकर उसका बैंक अकाउंट खाली कर दिया गया. आइए जानते हैं...

Work From Home जॉब का कॉल आपको बना देगा कंगाल! हैकर्स ने निकाला लूट का नया तरीका

कोविड आया तो सभी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी चालू कर दी. लोगों को वर्क फ्रॉम होम पसंद आ गया. घर के काम के साथ ऑफिस का काम करना लोगों को समझ आया. लेकिन कोविड के बाद वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी खत्म हो गई और सभी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया. लेकिन कुछ कंपनियां अभी भी वर्क फ्रॉम होम करने दे रही हैं. जिन्हें ऑफिस बुलाया जा रहा है, उनमें से कुछ वर्क फ्रॉम होम करने के इच्छुक हैं. इसका फायदा हैकर्स उठा रहे हैं.

बढ़ रहा साइबर क्राइम

साइबर क्राइम एक ऐसी समस्या है जिससे दुनिया भर के लोग परेशान हैं. साइबर अपराधी कंप्यूटर, मोबाइल फोन, और इंटरनेट का उपयोग करके लोगों को धोखा देते हैं और उनका पैसा और डेटा चुराते हैं. एक नया मामला सामने आया है, जहां महिला को वर्क फ्रॉम होम जॉब का झांसा देकर उसका बैंक अकाउंट खाली कर दिया गया. आइए जानते हैं...

महिला के साथ हुई ऐसा घटना

एक महिला के फोन पर एक मैसेज आया कि एक कंपनी में नौकरी का मौका है. नौकरी में महीने में 40 हजार रुपए तक का वेतन मिलना था. महिला ने इंटरव्यू दिया और उसे नौकरी मिल गई. नौकरी के लिए उसे एक लिंक भेजा गया. लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे एक फॉर्म भरने को कहा गया. फॉर्म में उसे अपनी बैंक की सारी जानकारी भरनी थी. 

खाली हो गया अकाउंट

कुछ दिनों बाद महिला को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि उसकी बैंक की जानकारी सही नहीं है. नौकरी के लिए उसे बैंक की जानकारी को वेरिफाई करना होगा. महिला को एक मैसेज आया. मैसेज में एक ओटीपी था. महिला ने ओटीपी दर्ज कर दिया. महिला को लगा कि वह अपनी नौकरी के लिए कुछ जरूरी काम कर रही है. लेकिन कुछ ही घंटों में जब उसने अपनी बैंक खाते को चेक किया, तो वह खाली हो चुका था.

Trending news