लड़कियों के दिलों पर राज करने आ रहा Xiaomi का ये स्मार्टफोन, देखकर कहेंगी- OMG! कितना Cute है...
Xiaomi CIVI 2 का स्पेशल एडीशन लॉन्च हो चुका है, जिसका नाम Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Edition है. जो सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर अपना रंग बदलता है. आइए जानते हैं Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Edition की कीमत और फीचर्स...
Trending Photos

Xiaomi ने हाल ही वूमेन सेंट्रिक स्मार्टफोन Xiaomi CIVI 2 को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने फोन का स्पेशल एडीशन Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Edition को लॉन्च कर दिया है. यह फोन फोटोक्रोमिक रियर पैनल के साथ आता है, जो सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर अपना रंग बदलता है. जब भी सूरज की किरण इसके पिछले पैनल से टकराती है तो यह "ब्लश" में बदल जाता है. फोन के पिछले पैनल को कस्टमाइज भी किया गया है. पैनल पर हैलो किटी के कई डूडल छापे गए हैं.