खुशखबरी, Redmi 5A की ओपन सेल शुरू, 200 रुपये महीने में मिलेगा
Advertisement

खुशखबरी, Redmi 5A की ओपन सेल शुरू, 200 रुपये महीने में मिलेगा

अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) का एंट्री लेवल स्मार्टफोन रेडमी 5A (Redmi 5A) 7 हजार से कम बजट में अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लेकिन बढ़ती डिमांड के कारण यह फोन ग्राहकों के लिए खरीदना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.

खुशखबरी, Redmi 5A की ओपन सेल शुरू, 200 रुपये महीने में मिलेगा

नई दिल्ली : अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) का एंट्री लेवल स्मार्टफोन रेडमी 5A (Redmi 5A) 7 हजार से कम बजट में अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लेकिन बढ़ती डिमांड के कारण यह फोन ग्राहकों के लिए खरीदना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. अगर आप भी पिछले काफी दिनों से शाओमी रेडमी 5A को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है और आप इसे फ्लिपकार्ट पर 13 अगस्त को दोहपर 12 बजे खरीद सकते हैं. रेडमी 5A के अलावा रेडमी नोट 5 प्रो भी ओपन सेल में उपलब्ध होगा. दरअसल फ्लिपकार्ट पर दोनों फोन की बिक्री के लिए ओपन सेल का आयोजन किया जा रहा है. यानी अब आपको फ्लैश सेल का इंतजान नहीं करना होगा.

रेडमी 5ए और रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत
रेडमी 5ए (Redmi 5A) और रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहे हैं. 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज के साथ आने वाला रेडमी 5ए 5,999 रुपये में और 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाला रेडमी 5ए की कीमत 6,999 रुपये है. इसके अलावा 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वाला रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 14,999 रुपये है. इसके 6 GB रैम और 64 GB वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.

जियो यूजर्स को 2200 का कैशबैक
दोनों ही फोन को आप www.mi.com के अलावा www.flipkart.com से खरीद सकते हैं. Redmi 5A के ऑफर की बात करें तो आप इसे 200 रुपये महीने की आसान किश्त पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5 प्रतिशत अधिकतम 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. जियो यूजर्स को 2200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा.

स्पेशिफिकेशन
Redmi 5A में 5 इंच की एचडी डिस्पले और क्वाड-कोर क्वालकैम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 MP रियर और 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. एंड्रायड 7.1.2 नोगट के साथ आने वाले रेडमी 5ए में 3,000 mAh की बैटरी है. वहीं रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच की फुल एचडी+ डिस्पले है. इसमें क्वालकैम स्नैपड्रैगन 636 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस फोन में 12 MP और 5 MP का ड्युल रियर कैमरा दिया गया है.

Trending news