63,000 रुपये सस्ता मिल सकता है iPhone 12, जानें क्या है शर्त
Advertisement

63,000 रुपये सस्ता मिल सकता है iPhone 12, जानें क्या है शर्त

ऐसा नहीं है कि एप्पल के नए फोन को खरीदने के लिए सिर्फ आईफोन्स पर ही एक्सचेंज ऑफर है. आप एंड्रॉयड फोन देकर भी छूट का लाभ उठा सकते हैं. आप पुराना OnePlus 5 पर 6,045 रुपये की छूट पा सकते हैं. 

63,000 रुपये सस्ता मिल सकता है iPhone 12, जानें क्या है शर्त

नई दिल्ली: आईफोन की कीमत कभी भी कम नहीं रही है. महंगे होने की वजह से ही सोसाइटी में आईफोन (iPhone) को एक स्टेट्स सिंबल के रूप में भी देखा जाता है. लेकिन इस बीच खबर ये है कि आप नए iPhone 12 की खरीद पर 63,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. बताते चलें कि भारत में iPhone 12 की कीमत 79,990 रुपये है, जबकि  iPhone 12 प्रो की कीमत 1,19,000 रुपये रखी गई है. आइए जानते हैं क्या है कंपनी की शर्त...

  1. iPhone 12 पर एक्सचेंज ऑफर भी हैं
  2. आप पुराने आईफोन पर अधिकतम 63,000 रुपये की ले सकते हैं छूट
  3. जानें क्या है ज्यादा छूट पाने का तरीका
  4.  

एक्सचेंज पर मिलेगा शानदार ऑफर
एप्पल (Apple) के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार iPhone 12 पर एक्सचेंज ऑफर्स (Exchange Offer) भी चल रहे हैं. अगर आप नए  iPhone 12 को खरीदने के लिए एक्सचेंज ऑफर को चुनते हैं तो पुराने आईफोन्स के बदले अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है. मसलन, अगर आप पुराना iPhone XR वापस देते हैं तो आपको 22,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसी तरह iPhone 11 के 128GB वाले हैंडसेट पर 34,000 रुपये की छूट मिल सकती है. 

इस फोन पर सीधा मिलेगा 63,000 रुपये का डिस्काउंट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगर आप iPhone 12 खरीदने के लिए पुराना iPhone 11 Pro Max फोन देते हैं तो आपको सीधे 63,000 रुपये की छूट मिलेगी. यानी आपको 1,19,00 रुपये कीमत वाला  iPhone 12 प्रो खरीदने के लिए मात्र 56,000 रुपये देने होंगे. 

ये भी पढ़ें: Whatsapp पर जल्द आने वाले हैं दो नए फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का एक तरीका

एंड्रॉयड फोन्स पर भी मिल रहा एक्सचेंज ऑफर
ऐसा नहीं है कि एप्पल के नए फोन को खरीदने के लिए सिर्फ आईफोन्स पर ही एक्सचेंज ऑफर है. आप एंड्रॉयड फोन देकर भी छूट का लाभ उठा सकते हैं. आप पुराना OnePlus 5 पर 6,045 रुपये की छूट पा सकते हैं. 

Trending news