YouTube से हटने वाला है ये फीचर, Video बनाने वालों को होगा फायदा
Advertisement
trendingNow1875672

YouTube से हटने वाला है ये फीचर, Video बनाने वालों को होगा फायदा

जानकारों का कहना है कि YouTube में Dislike बटन का इस्तेमाल यूजर्स के सटीक फीडबैक के लिए होता है. हर वीडियो के नीचे Like, Dislike, Share और Download के ऑप्शन होते हैं. क्रिएटर्स को इन टूल्स से पता चलता है कि उनका वीडियो कितना पसंद या नापसंद किया गया. 

Photo: Freepik

नई दिल्ली: YouTube इस वक्त सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. बेहद कम लोग जानते हैं कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग इंटरनेट पर YouTube ही देखते हैं. इस बीच खबर है कि YouTube ने अपने यूजर्स के लिए मौजूदा एक फीचर को हटाने का फैसला किया है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे वीडियो क्रिएटर्स को जबर्दस्त फायदा होगा.

  1. YouTube से हटेगा एक फीचर
  2. वीडियो क्रिएटर्स को होगा फायदा
  3. जानें क्या है नया अपडेट

YouTube से हटेगा Dislike बटन

The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक YouTube से Dislike का बटन हट सकता है. कंपनी इसके लिए तैयारियां कर चुकी है. कंपनी का कहना है कि इस बटन के हटने से उन लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा जो YouTube पर वीडियो पोस्ट करते हैं. इस बाबत YouTube ने एक ट्वीट भी किया है.

 

सही फीडबैक के लिए होता रहा है इस्तेमाल
जानकारों का कहना है कि YouTube में Dislike बटन का इस्तेमाल यूजर्स के सटीक फीडबैक के लिए होता है. हर वीडियो के नीचे Like, Dislike, Share और Download के ऑप्शन होते हैं. क्रिएटर्स को इन टूल्स से पता चलता है कि उनका वीडियो कितना पसंद या नापसंद किया गया. 

अब होने लगा है गलत इस्तेमाल
रिपोर्ट के अनुसार YouTube ने Like और Dislike जैसे बटन को फीडबैक के लिए ही तैयार किया था. लेकिन इन दिनों Dislike बटन का गलत इस्तेमाल होने लगा है. यूजर्स अब इस बटन का इस्तेमाल किसी खास व्यक्ति या संस्थान को टारगेट करने के लिए भी करने लगे हैं. अब Dislike बटन विरोध का एक खास टूल की तरह इस्तेमाल होने लगा है.

ये भी पढ़ें: Good News! बस PUBG Mobile के लिए करें थोड़ा इंतजार, अब होगा गेम शुरू

बटन हटने से वीडियो क्रिएटर्स को होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक YouTube प्लेटफॉर्म से Dislike बटन को हटा रही है. लेकिन क्रिएटर्स को इंटरनल डेटा उपलब्ध होगा. यानी क्रिएटर्स को अपने सिस्टम में रियल फीडबैक मिलेगा. 

Trending news