Kapil Sharma Show छोड़ने वालों की लिस्ट हुई लंबी, Krushna Abhishek के बाद अब इस फेमस कॉमेडियन ने कहा 'अलविदा'
Advertisement

Kapil Sharma Show छोड़ने वालों की लिस्ट हुई लंबी, Krushna Abhishek के बाद अब इस फेमस कॉमेडियन ने कहा 'अलविदा'

The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने वालों की लिस्ट बीतते समय के साथ लंबी होती जा रही है. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि अब सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) ने शो को अलविदा कह दिया है.

द कपिल शर्मा शो

Sidharth Sagar Quits Kapil Sharma Show: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने वालों की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), भारती सिंह (Bharti Singh) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बाद अब फेमस कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) ने अचानक ही 'द कपिल शर्मा शो' से विदाई लेने का फैसला कर लिया है. 

नए सीजन के बीच में कॉमेडियन ने छोड़ा Kapil साथ! 

'द कपिल शर्मा शो' (Kapil Sharma Show) में 'सेल्फी मौसी', 'उस्ताद घरचोरदास', 'फनवीर सिंह' और 'सागर पगलेतु' जैसे किरदारों से लोगों का मनोरंजन करने वाले सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar Comedy Show) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का साथ बीच सीजन में छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक  सिद्धार्थ के शो छोड़ने का कारण प्रोड्यूसर्स के साथ पैसों की समस्या को बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ (Sidharth Sagar Fees) अपनी फीस को बढ़वाना चाहते थे लेकिन मेकर्स के साथ उनकी बातचीत नहीं बनी जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ने के फैसला कर लिया है. 

सिद्धार्थ सागर से पहले इन कॉमेडियन्स ने छोड़ा शो 

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show Latest Episode) छोड़ने वालों की लिस्ट बड़ी लंबी है. शो छोड़ने वालों में सबसे पहला नाम सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का आता है, जिन्होंने कपिल शर्मा (Kapil Sharma Fees) संग झड़प के बाद शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद भारती सिंह (Bharti Singh), उपासना सिंह (Upasana Singh), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने भी कपिल शर्मा शो को अलग-अलग समय पर छोड़ा है. बता दें, सिद्धार्थ सागर को कृष्णा अभिषेक के जाने के बाद लाया गया था.  

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news