Bharti Singh Daughter: एक बेटी की मां भी हैं कॉमेडियन भारती, लंदन में पढ़ रही बेटी अब दिखाई झलक!
Advertisement
trendingNow11652798

Bharti Singh Daughter: एक बेटी की मां भी हैं कॉमेडियन भारती, लंदन में पढ़ रही बेटी अब दिखाई झलक!

Bharti Singh Latest News: आप सोच रहे होंगे कि भला ये माजरा आखिर है क्या. भारती सिंह और भला बेटी की मां. तो चलिए आपको विस्तार से बता देते हैं कि आखिर ये सारा चक्कर क्या है.

Bharti Singh Daughter: एक बेटी की मां भी हैं कॉमेडियन भारती, लंदन में पढ़ रही बेटी अब दिखाई झलक!

Bharti Singh Video: भारती सिंह (Bharti Singh) ने बीते साल अप्रैल में एक बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है जिसे वो प्यार से गोला कहते हैं. लेकिन अब भारती ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. भारती ने बताया है कि वो एक बेटे ही नहीं एक बेटी की मां भी है और ये बात उन्होंने सबसे छिपाकर रखी थी. उन्होंने अपनी बेटी की झलक भी दिखा दी है.

भारती ने दिखाया बेटी का चेहरा 
अब तक सिर्फ बेटे की मां बनीं भारती ने जैसे ही ये राज बताया तो लोग हैरान रह गए. भारती ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो कह रही हैं. हम लोग कबी नहीं बताने वाले थे लेकिन ये सही समय है. हमारे दो बच्चे हैं हमारी पहले एक लड़की है जो हमने पहले लंदन भेज दी थी. उसे हमने अब बुला लिया है क्योंकि गोला है तो हम चाहते हैं कि दोनों भाई बहन साथ रहे.’ ये कहते हुए भारती अपनी बेटी का चेहरा दिखाती हैं.
 

क्यों कैसी लगी भारती और हर्ष की बेटी. भारती कॉमेडियन हैं और मसखरी करने का कोई मौका वो हाथ से जाने नहीं देतीं. वहीं अब इस वीडियो पर इंडस्ट्री में उनके दोस्त खूब कमेंट कर रहे हैं तो फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वहीं कोई भारती की बेटी गोली को राखी सावंत की कॉपी बता रहा है तो कोई भारती को मुबारकबाद दे रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

गोला संग वीडियो शेयर करती हैं भारती

वैसे आपको बता दें कि भारती के बेटे गोला भी पॉपुलैरिटी में मां से कम नहीं हैं. शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर भारती गोला संग वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहती हैं जिससे उनकी भी अच्छी खासी फैन फोलोइंग हो गई है.  पैपराजी भी भारती, हर्ष और उनके बेटे गोला को खूब फॉलो करते हैं.    

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news