Bigg Boss 16: ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले हुआ इस सीजन के विनर का खुलासा? इन टॉप स्टार्स कि जुबान पर है एक ही नाम
Bigg Boss 16 Winner Priyanka Chaahr Choudhary: बिग बॉस का नया सीजन ऑन-एयर है और अब तो वो भी खत्म होने वाला है. ऐसे में, सब लोग जानना चाहते हैं कि इस बार सलमान खान का शो कौन जीतने वाला है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो अभी नहीं हुई है और फिनाले भी अभी थोड़ा दूर है लेकिन फिर भी, टॉप टीवी स्टार्स की जुबान पर एक ही नाम है. आइए जानते हैं कि ये स्टार्स कौन हैं और इनके हिसाब से इस बार का बिग बॉस कौन जीतने वाला है...
कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) काफी समय से चल रहा है और अब शो अपने अंतिम चरण में है. व्यूअर्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार शो को कौन जीतेगा और ट्रॉफी किसके घर जाएगी. ऐसे में, टॉप टीवी स्टार्स ने इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है और ज्यादातर स्टार्स की जुबान पर एक ही नाम है.
रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक एक बेहद पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं और बिग बॉस के एक सीजन की विनर भी रह चुकी हैं. रुबीना ने हाल ही में यह ऐलान कर दिया है कि इस बार का बिग बॉस प्रियंका चहर चौधरी (priyanka Chahar Choudhary) जीतने वाली हैं और वो इस ट्रॉफी की हकदार भी हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी

हाल ही में विवाह करने वाली 'साथ निभाना साथिया' की एक्टस देवोलीना का भी यही प्रिडिक्शन है कि इस साल मेकर्स प्रियंका चहर चौधरी को ही विनर बनाने वाले हैं. देवोलीना ने कहा है कि इस मामले में उन्हें तीन साल का अनुभव भी है.
काम्या पंजाबी

काम्या पंजाबी भी एक लोकप्रिय और पुरानी टीवी एक्ट्रेस हैं. काम्या भी चाहती हैं कि इस बार जो विनर हो, वो एक नॉन-चैनल विनर हो और प्रियंका चहर चौधरी की जीत पर लोगों को अभी से बहुत विश्वास है.
अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी भी बिग बॉस के इस सीजन को बहुत ध्यान से फॉलो करते हैं और जानना चाहते हैं कि कौन जीतेगा. उनका ऐसा मानना है कि इस बार का सीजन प्रियंका चहर चौधरी ही जीतेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़


