Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 2-2 रेस्टोरेंट, लाखों की कमाई..अब्दुल बनकर चमकी एक्टर की किस्मत
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Abdul Real Life Story: शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांकला इस शो से 15 सालों से जुड़े हैं और इसी की बदौलत उनकी किस्मत आज चमक उठी है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Abdul: शो के हर किरदार के बारे में जानने में फैंस को काफी दिलचस्पी होती है. क्योकि रील से हटके इनकी रीयल लाइफ काफी जुदा है और इसके बारे में कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक किरदार है अब्दुल का जिसे सालों से शरद सांकला निभाते आ रहे हैं. पिछले 15 सालों से शरद इस रोल को निभाकर ना सिर्फ गोकुलधाम वालों के फेवरेट बने हैं बल्कि सभी के दिल में खास जगह बना चुके हैं. वहीं यही वो किरदार है जिससे शरद की किस्मत ही चमक गई है.
2-2 रेस्टोरेंट के बन चुके है मालिक
जी हां.. भले ही शो में अब्दुल यानि शरदा सांकला जरनल स्टोर चलाते हों लेकिन असल जिंदगी में वो 2-2 रेस्टोरेंट के मालिक हैं. उनका एक रेस्टोरेंट पार्वे प्वाइंट जुहू तो दूसरा चार्ली कबाब मुंबई के अंधेरी इलाके में चल रहा है जहां से वो अच्छी खासी कमाई भी करते हैं. शरद सांकला के मुताबिक एक्टिंग से उन्हें अच्छे खासे पैसे मिलते हैं लेकिन चलता शो कब बंद हो जाए ये कोई नहीं जानता. इसी वजह से उन्होंने खुद के बिजनेसे में पैसा लगाया है.
टीवी से लेकर फिल्मों तक में किया काम
शरद सांकला टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद रिवील किया था कि उनकी पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपए थी. 90 के दशक में आई फिल्म वंश में उन्होंने बेहद छोटा सा रोल निभाया था. इसके बाद उन्हें कई सालों तक छोटे-मोटे किरदार ऑफर होते रहे. हालांकि करियर के 10 साल बाद एक ब्रेक लिया. उन्हें काम मिलना बंद हो गया जिससे उनके सामने बड़ी दिकक्त आ गई थी. लेकिन 2008 में जब उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑफर हुआ तो देखते ही देखते उनकी किस्मत ही बदल गई. आज ऐसा कौन है जो शरद सांकला को नहीं जानता और उनकी एक्टिंग को पसंद ना करता हो.