Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: दुकान पहुंचते ही जेठालाल को लगा 440 वॉट झटका, महासेल से पहले हुआ ये बड़ा अपशकुन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लगता है एक और बवाल होने वाला है. जेठालाल गडा इलेक्ट्रॉनिक्स पहुंचे लेकिन महासेल शुरू होने से पहले ही उन्हें ऐसा झटका लगा कि उनके होश ही उड़ गए हैं.
Trending Photos
)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकलधाम सोसायटी और उस सोसायटी के सदस्यो की जिंदगी में उथल पुथल ना मचे भला ऐसा कैसे हो सकता है. खासतौर से जेठालाल की कुंडली तो आप जानते ही हैं. वो करने जो जाते हैं कभी भी वैसा तो होता ही नहीं. एक बार फिर वो खुश हैं और लगता है कि इस बार भी उनकी खुशी को कोई ना कोई ग्रहण लग ही जाएगा. महासेल की पूरी तैयारी हो चुकी है और जेठालाल को उम्मीद है कि जैसा उन्होंने सोचा है सब वैसा ही होगा लेकिन ये क्या सुबह सवेरे ही लग गया जेठालाल को बड़ा झटका.