बारिश के मौसम में अपने स्पेशल वन के साथ घूमने के लिए खास जगहों की तलाश कर रहे हैं? ये हैं भारत की सबसे खास जगहें जो बारिश में बेहद शानदार नजर आते हैं.
Trending Photos
लंबे समय से गर्मी से परेशान आप भी मानसून आने का और कहीं बहार घूमने का इंतजार कर रहे थे? मानसून में बरसता हुआ पानी, ठंडी हवाएं और अपने पार्टनर के साथ हसीन वक्त आपको बेहद रोमांचित कर देगी. हम आपको बताते हैं, भारत की कुछ स्पेशल जगहों के बारे में जो मानसून में बेहद शानदार व्यू देता है.
मुन्नार
मुन्नार भारत के केरल राज्य में स्थित है. यह जगह चाय के हरे-भरे बागानों से भरा रहता है. मानसून की बूंदें इस जगह को बेहद खूबसूरत बना देते हैं. बारिश के सुहाने मौसम में आप अपने पार्टनर के साथ इन बागों की सैर कर सकते हैं. चाय के पौधे की सोंधी महक को एन्जॉय कर सकते हैं. साथ ही यहां की स्पेशल चाय के स्पेशल फूड को टेस्ट कर अपने ट्रिप को शानदार बना सकते हैं.
कोडाईकनाल
कोडाईकनाल भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है. झीलों और पहाड़ीयों से सराबोर यह जगह बारिश में जन्नत जैसा नजारा प्रस्तुत करते हैं. हरी-भरी वादियों से भरा हुआ यह जगह हनीमून के लिए बेहतरीन जगह है. कपल्स यहां घोड़े की सवारी का लुफ्त भी उठा सकते हैं.
माउंट आबू
माउंट आबू भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है. रेगिस्तान में बसा हुआ इस जगह का व्यू बारिश में दिल छू लेता है. झीलों और पहाड़ों से घिरा हुआ यह जगह टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ठंडी हवाएं, बारिश की बूंदें और शानदार नजारा सैलानियों के दिल को खुश कर देते हैं.
चेरापूंजी
चेरापूंजी भारत के मेघालय राज्य में स्थित है. हरे-भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों से भरा हुआ चेरापूंजी बारिश में घूमने के लिए बेहद शानदार जगहों में एक है. आसमान से गिरता हुआ पानी, चारों ओर हरियाली और अपने साथी के साथ रोमांस आपके मन को रोमांचित कर देगा.
शिलांग
शिलांग भी मेघालय में स्थित एक बेहद खूबसूरत जगह है. जो बरसात में कपल्स के लिए बेहद खास बन जाता है. पहाड़ों पर गिरती बारिश की बूंदें, हरा-भरा व्यू आपके मन को खुशियों से भर देगा. यहां की खूबसूरती यहां के झरनों में है, जो मानसून में किसी जन्नत जैसे लगते हैं. बारिश में यहां की सड़के और आपके पार्टनर के साथ हंसी-ठिठोली आपके इस ट्रिप को यादगार बनाएगी.
यह भी पढ़े: मुंबई के पास बारिश में घूम लें ये शानदार जगहें, नहीं तो अगले मानसून का करना होगा इंतजार