हिमाचल घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो जरा इस खबर को पढ़ लें, क्‍योंकि...
Advertisement

हिमाचल घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो जरा इस खबर को पढ़ लें, क्‍योंकि...

यदि कोई पहाड़ियों में बर्फबारी का आनंद लेने से चूक जाता है तो मौसम विभाग का कहना है कि छह से आठ जनवरी तक राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना है.

फाइल फोटो...

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हिल स्टेशनों पर बुधवार को नए साल (New Year 2020) के पहले दिन आंशिक रूप से धूप खिली है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. हालांकि, कई स्थानों पर पारा हिमांक बिंदु के करीब है, जिस वजह से दो जनवरी को बर्फबारी की संभावना है. यहां मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दो जनवरी से कई स्थानों पर हल्की से लेकर सामान्य बर्फबारी होने की संभावना है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दिन के तापमान में भारी गिरावट के साथ सक्रिय होगा. शिमला, कुफरी, नरकंडा, मनाली, कल्पा और डलहौजी में बर्फबारी की संभावना अधिक है.

उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ चार जनवरी को काफी कम हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.

यदि कोई पहाड़ियों में बर्फबारी का आनंद लेने से चूक जाता है तो मौसम विभाग का कहना है कि छह से आठ जनवरी तक राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना है.

बुधवार को शिमला का तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पर्यटन स्थल मनाली में यह शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

लाहौल और स्पीति के मुख्यालय केलांग में रात का तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे, किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से 4.1 डिग्री नीचे और धर्मशाला में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Trending news