नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं. लेकिन उन्हें जब भी समय मिलता है वो अकेले या फिर अपनी फैमिली, दोस्तों या फिर अपने पार्टनर के साथ अपनी मनपसंद जगह पर छुट्टियां बिताने निकल जाते हैं. हर किसी के मन में ये प्रश्न जरूर उठता है कि उनके फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस किन जगहों पर छुट्टियां मनाने जाते हैं. आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सेलेब्स अक्सर वेकेशन एंजॉय करते नजर आते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्विट्जरलैंड
करीना कपूर खान का फेवरेट वेकेशन डेस्टिनेशन स्विट्जरलैंड है. वो अक्सर पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर खान के साथ वेकेशन एंजॉक करती नजर आती हैं. इसके अलावा उन्हें मालदीव में समंदर किनारे क्वालिटी टाइम बिताना काफी पसंद है. अक्सर उनकी वेकेशन पिक्स सामने आती रहती हैं. पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी यहां छुट्टियां बिताने जाते हैं. 


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी


दुबई
बॉलीवुड के किंग खान को दुबई में छुट्टियां बिताना पसंद है. ज्यादातर सेलेब्स नए साल का जश्न दुबई में मनाना पसंद करते हैं. कुछ सेलेब्स ने तो यहां अपना वेकेशन हाउस भी बना रखा है. 


न्यूयॉर्क, USA
बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट वेकेशन डेस्टिनेशन्स में से एक अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर भी है. करण जोहर, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर से लेकर अन्य सेलेब्स यहां छुट्टियां बिताने जाते हैं. 


लंदन, UK
आमिर खान से लेकर शाहरूख खान और अर्जुन कपूर लंदन के बारे में अपना प्यार बयां कर चुके हैं. कई बॉलीवुड सितारे अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर यहां छुट्टियां बिताने जाया करते हैं.