यही नहीं वीजा के लिए लिए जाने वाले शुल्क भी कम कर दिया गया है. पांच साल के लिए 80 अमेरिकी डॉलर यानी 5 हजार 680 रुपये में ई पर्यटक वीजा मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब पर्यटकों को ई वीजा पांच साल के लिए दिए जायेंगे. अब तक एक साल के लिए दिए जाते थे.
यही नहीं वीजा के लिए लिए जाने वाले शुल्क भी कम कर दिया गया है. पांच साल के लिए 80 अमेरिकी डॉलर यानी 5 हजार 680 रुपये में ई पर्यटक वीजा मिलेगा, जबकि 40 अमेरकी डॉलर यानी लगभग 2 हजार 840 रुपए में एक साल का पर्यटक वीजा मिलेगा. 30 दिन का वीजा 25 डालर यानी लगभग 1791 रुपए में दिया जायेगा.
अप्रैल से जून तक जब सबसे कम पर्यटक आते हैं उस समय 10 डॉलर यानी करीब 716 रुपए में 30 दिनों का ई वीजा दिया जायेगा.