Advertisement
photoDetails1hindi

देखें 5 ऐसे खूबसूरत प्राइवेट आइलैंड्स की PHOTOS जिन्हें आप किराए पर ले सकते हैं

एशिया में ये आइलैंड्स किराए पर लिए जा सकते हैं. नहीं देखे होंगे कभी ऐसे खूबसूरत प्राइवेट आइलैंड्स जिन्हें आप किराए पर भी ले सकते हैं. इनकी फोटोज देखकर आप खुद को वहां जाने से रोक नहीं पाएंगे.

सांग सा, कंबोडिया

1/5
सांग सा, कंबोडिया

सांग सा को स्वर्ग का एक एकांत टुकड़ा माना जाता है. बता दें कि सांग सा एक प्राइवेट आइलैंड है जिसके दरवाजे 2012 में खोले गए थे. दो मेहमानों तक के लिए हर दिन के खर्च की शुरुआत लगभग USD 1,590 से होती है. 

टप्रोबेन आइलैंड, श्रीलंका

2/5
टप्रोबेन आइलैंड, श्रीलंका

1920 के दशक में फ्रेंचमैन काउंट डी मौनी-तलवंडे ने 2.5 एकड़ के इस आइलैंड की खोज की थी और साथ ही इस पर एक हवेली का निर्माण किया था. एक दिन पूरे आइलैंड पर बिताने के लिए आपको EUR 1,000 से 2,200 तक खर्च करना पड़ सकता है.

पुलाऊ पांगकिल केसिल, इंडोनेशिया

3/5
पुलाऊ पांगकिल केसिल, इंडोनेशिया

इस आइलैंड के ड्रिफ्टवुड पैलेसेस और ट्रीहाउसेस वाकई में आकर्षक हैं. बता दें कि इस आइलैंड में 10 से 30 लोग रह सकते हैं.

अरियारा आइलैंड, फिलीपींस

4/5
अरियारा आइलैंड, फिलीपींस

इस आइलैंड पर इको-फ्रेंडली कॉटेजेस के साथ-साथ आपकी जरूरतों की देख-रेख के लिए 30 सदस्यीय कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. 7 रातों के न्यूनतम प्रवास पर आइलैंड के उपयोग के लिए 15-18 मेहमानों की पार्टी के आधार पर प्रति व्यक्ति की प्रति रात की कीमत USD 395 से शुरू होती है.

कोको प्रिवी, मालदीव्स

5/5
कोको प्रिवी, मालदीव्स

इस आइलैंड की हवेली को पुरस्कार विजेता आर्किटेक्ट गुज विल्किन्सन ने डिजाइन किया है. पैकेज में आपको किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़