उत्तर प्रदेश के इन किलों का नाम सुनते ही कांप उठती है रूह
Horror Forts in up: उत्तर प्रदेश में कई किले ऐसे हैं जिनके बारे में डरावनी कहानियां सुनाई जाती हैं. जिस वजह से यहां लोग आने से भी कतराते हैं.
उत्तर प्रदेश जनसंख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है. जीडीपी से ले कर टूरिज्म तक, हर क्षेत्र में यूपी का अहम योगदान रहता है. यहां लोग ताजमहल के साथ-साथ कई ऐतिहासिक इमारतों और किलों को देखने आते हैं. लेकिन ये किले जितने खूबसूरत दिखाई देते हैं उससे कई ज्यादा रहस्यों से भरें हैं. उत्तर प्रदेश में कई किले ऐसे हैं जिनके बारे में डरावनी कहानियां सुनाई जाती हैं. जिस वजह से यहां लोग आने से भी कतराते हैं.
अलीगढ़ फोर्ट
इस फोर्ट की डरावनी कहानी के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. इस किले का निर्माण 1525 में इब्राहिम लोधी के शासनकाल के दौरान हुआ था. लोगों का ऐसा मानना है कि रात होने के बाद यहां पर लोगों के रोने की आवाजें आती है. आस-पास रहने वाले लोगों का ये भी कहना है कि इस किले की छत पर सफेद कपड़ों में आत्माएं दिखाई देती हैं.
कालिंजर फोर्ट
कालिंजर फोर्ट उत्तर प्रदेश का सबसे जाना माना किला है. इस किले के इतिहास पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि इस किले पर जीत हासिल करना बेहद मुश्किल काम था. जिस वजह से इसे अपराजेय किला भी कहा जाता है. ये किला उत्तर प्रदेश का सबसे डरावना किला है. इस किले के आस-पास कई अजीबो-गरीब घटनाएं हुई है. जिस वजह से लोग जहां जाने से डरते हैं.
झांसी फोर्ट
झांसी का किला जहां रानी लक्ष्मी बाई की वीरता की कहानियां सुनाता है वहीं कई रहस्यों को अपने अंदर समाया हुआ है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि रात होते ही यहां लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती हैं. साथ ही इसकी छत पर प्रेत आत्माएं घूमती हुई नजर आती हैं.
चुनार फोर्ट
यह फोर्ट उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से करीब 40 किमी दूर कैमूर पर्वतमाला पर बना है. उत्तर प्रदेश के हॉरर फोर्ट में ये टॉप पर आता है. शाम होते ही इस किले में अजीब आवाजें सुनाई देने लगती है. जिस वजह से इसे हॉन्टेड फोर्ट माना जाता है. इस किले के आसपास रात में लोग दिखाई नहीं देते हैं.